Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जाएगी CORONA TEST, उपायुक्त श्री छवि रंजन ने दिया आवश्यक दिशानिर्देश

0 245

रांची:  18 अगस्त 2020 को होने वाले रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग (CORONA TEST) कार्यक्रम हेतु गठित की गई 30 टीम की ब्रीफिंग बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, (BIRSHA MUNDA FOOTBALL STADIUM) मोरहाबादी में की गई। उपायुक्त राँची (DC RANCHI) श्री छवि रंजन ने कल की मास टेस्टिंग हेतु सैम्पल कलेक्शन (SAMPEL COLLECTION)) और जांच हेतु गठित 30 टीम के सभी 150 सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

Coronavirus testing methods: What you need to know | News | Al Jazeera

रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बने टीम के सदस्य में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ए एन एम (ANM) इत्यादि शामिल हैं। टीम को निदेशित किया गया है कि वह सभी टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अंकित करेंगे। सभी डिटेल्स को अंकित कर एसआरएफ आईडी बनाना आवश्यक होगा। बॉयोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि टेस्टिंग टीम के सदस्य कोरोना वारियर का कार्य अब तक बखूबी निभाते आ रहे हैं और कल भी अपने कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे।

उपायुक्त श्री रंजन ने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट एवं कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स इत्यादि सभी सुरक्षा के उपस्कर से लैस रहेंगे ताकि उनके ऊपर संक्रमण का कोई खतरा न हो।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम के सदस्यों को आज ही अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया जाना है। इस अवसर उप विकास आयुक्त, ए डी एम लॉ एंड आर्डर, ए सी नक्सल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, उपसमाहर्ता भू राजस्व, सिविल सर्जन समेत सभी कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, मजिस्ट्रेट, टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।

केन्द्रों एवं संबंधित पदाधिकारी/को-ऑर्डिनेटिंग व्यक्ति की सूचि निम्नवत है 

1. सीएमपीडीआई, रांची- श्री आलोक कुमार, एचआरडी
2. हाई कोर्ट, रांची- श्री संजीव झा
3. रेड क्रॉस मोरहाबादी, रांची- अपर समाहर्ता(नक्सल) रांची
4. होटवार जेल, रांची- जेल सुपरिंटेंडेंट
5. मारवाड़ी भवन, रांची- श्री कुणाल अजमानी, श्री धीरज तनेजा
6. सैनिक मार्केट, रांची- श्री कुणाल अजमानी
7. वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास- बीडीओ कांके
8. प्रखंड कार्यालय, रातू- बीडीओ रातू
9. प्रखंड कार्यालय, नगड़ी- बीडीओ नगड़ी
10. प्रखंड कार्यालय, नामकुम- बीडीओ नामकुम
11. सीएचसी, सिल्ली- बीडीओ सिल्ली
12. सीएचसी, अनगड़ा- बीडीओ अनगड़ा
13. सीएचसी पिस्का, ओरमांझी- बीडीओ ओरमांझी
14. 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर- बीडीओ मांडर
15. मिडल स्कूल, बॉयज,बेड़ो, महादानी मैदान के पास- बीडीओ बेड़ो
16. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर, चान्हो- बीडीओ चान्हो
17. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू- बीडीओ बुंडू
18. निलय कॉलेज, ठाकुरगांव- बीडीओ बुढ़मू
19. सीएचसी, तमाड़- बीडीओ तमाड़
20. सीएचसी, सोनाहातू- बीडीओ सोनाहातू

Report By :- Shadab Khan, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309