रांची:- आज विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी (MLA IRFAN ANSARI) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM HEMANT SOREN) से मिलकर कोरोना (CORONA) वैक्सीन पर चर्चा करते हुए बताया की उनकी बात रूस स्थित इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशन मेडिसिन एवं बायोटेक्नोलॉजी के डायरेक्टर वादीम तरासोव के बेटे एगर तरासोव से हुई है और उन्होंने दावा किया है कि दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
साथ ही कहा की वैक्सीन के कंपोजीशन को लेकर मैं कई केमिकल इनग्रेडिएंट्स की तलाश झारखंड के ड्रग्स स्टोर में किया है और मुझे भरोसा है कि जल्द ही वैक्सीन को एक नया रूप देकर झारखंड में लॉन्च किया जाएगा। चूँकि मैंने भी मेडिकल की एमबीबीएस (MBBS) एमडी की पढ़ाई रूस के लुगनस्क यूनिवर्सिटी से की है तो मेरा बायोटेक्नोलॉजी की टीम से काफी लगाव रहा है। टीम ने मुझे भरोसा दिलाया है कि मैं इस वैक्सीन को झारखंड में भी सबसे पहले लॉन्च करूँ। एक डॉक्टर होने के नाते मैंने मुख्यमंत्री जी को वैक्सीन को लेकर सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है। मुख्यमंत्री जी ने भी भरोसा दिलाया है की एक डॉक्टर (DOCTOR) होने के नाते आपने जो प्रयास किया है वह सराहनीय है और अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द पूरे भारत में सबसे पहले कोरोनावायरस का वैक्सीन झारखंड में लांच किया जाएगा।
Report By – Aakansha Sharma (Ranchi)