CITY DESK, NATION EXPRESS, DHANBAD
धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना तिलाताड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास घटी, जहां कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद तेतुलमारी थाना की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची।
- Advertisement -
पुलिस को देखकर अपराधियों ने पीसीआर वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
बदमाश किया गया गिरफ्तार, अस्पताल में इलाजरत
घायल बदमाश की पहचान भानु मांझी के रूप में हुई। वह जमशेदपुर का वांछित अपराधी और नक्सली बताया जा रहा है। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद होने की सूचना है। घटनास्थल पर एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव सहित कई थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद हैं।
प्रिंस खान गैंग के अपराधी होने की आशंका
बताया जा रहा है कि जिन अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई वे प्रिंस खान गैंग के हो सकते हैं। हांलाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक घायल भानु मांझी एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।
Report By :- SAANDHAYA TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, DHANBAD