Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खून का प्यासा पति!  धोखे से पत्नी के आशिक को  बुलाया घर, अपहरण कर जंगल ले गया फिर पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या,  खलारी DSP राम नारायण चौधरी ने 12 घंटे के अंदर सुलझाया मर्डर मिस्ट्री

0 256

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

बुढ़मू थाना पुलिस ने खलारी DSP राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में 12 घंटे में अपहरण कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जगदीश मुंडा और कृष्णा महतो शामिल है।

इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक बरामद किया गया है
CG Crime News: मां और चाचा में अवैध संबंध,देवर-भाभी के प्रेम संबंध में बेटा  बन रहा था रोड़ा,बेटे ने आपत्तिजनक हालत में देखा था, इसलिए दोनों ने ...

- Advertisement -

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 10 जुलाई की रात करीब 01.15 बजे बेडवारी गांव निवासी सोमनाथ महतो थाना पर आए और बताया कि मेरा भगीना अजय महतो का अपहरण कर लिया गया है। सोमनाथ महतो ने बताया कि अजय अपने दोस्त के साथ ओझासाड़म जगदीश मुंडा के घर गया था, जिसके बाद अजय का दोस्त विक्की साहू घर आ गया और बताया कि ओझासाड़म से जगदीश मुंडा अपने एक साथी के साथ मिलकर जबरदस्ती अजय महतो को अपने साथ मोटरसाईकिल में बैठाकर ले गया है और हमको भगा दिया। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में मामले का अनुसंधान शुरू किया गया।

अनुसंधान के क्रम में मामले के प्राथमिकी अभियुक्त जगदीश मुंडा एवं उसके दोस्त कृष्णा महतो को गिरफ्तार कर कडाई से पुछताछ किया गया तो उनलोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर बताया की अजय महतो को हमलोग ओझासाड़म से अपहरण कर जिकरा फॉल के पास जंगल में हत्या कर दिये है। गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर मृतक का शव को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों ने घटना का कारण बताया कि मृतक अजय महतो इनकी पत्नी को काफी परेशान करता था और हम सभी परीवार को जान मारने की धमकी देता था जिससे हम काफी परेशान थे। मामले में गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जगदीश की पत्नी का मृतक अजय के साथ था संबंध

Man arrested for killing his pregnant bhabhi due to illicit relationsip in  pithoragarh - भाभी संग अवैध संबंध से तंग आ गया था देवर, गर्भ न गिराने पर  खाई में धक्का देकर

खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि मृतक अजय और आरोपी जगदीश की पत्नी का शादी से पहले से ही दोनों के बीच प्यार मोहब्बत था, इसी बीच जगदीश की शादी मृतक अजय की माशूका के साथ हो जाती है लेकिन शादी के बाद भी मृतक अजय और जगदीश मुंडा की पत्नी छुप छुप कर आपस में मिलते जुलते रहते थे जैसे ही यह बात जगदीश को पता चली तो उसने अपने दोस्त कृष्णा महतो के साथ एक प्लान बनाकर अपनी पत्नी को फोन कर उसके आशिक को घर बुलवाया जगदीश की पत्नी ने अपने प्रेमी को फोन पर कहा कि कहा कि मेरे घर में कोई नहीं है तुम मुझसे मिलने चले आओ जैसे ही पत्नी का प्रेमी घर पहुंच पहले से ही घात लगाए पति जगदीश मंडा और उसका दोस्त कृष्णा है तो उसका अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दिया, डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि अभियुक्त जगदीश मंडा अपने पत्नी के प्रेमी के खून का प्यासा था और वह पत्थर से इतना बेदर्दी से उसके चेहरे पर मर के चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था लेकिन डीएसपी ने घटना के बाद से ही इस केस को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के अंदर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया

Report By :- PALAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309