Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ख़ून के आंसू बहा रहा है अंजुमन : सदर हाजी मुख्तार ने महासचिव तारिक पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- झूठ बोलने में डबल MA किए हैं डॉक्टर तारीक

0 583

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

अंजुमन इस्लामिया की मजलिसे मुन्तजमा की बैठक 29 अक्टूबर को बुलाई गई

- Advertisement -

अंजुमन इस्लामिया रांची से पूरे झारखंड के मुसलमानों की उम्मीदें बंधी रहती है। किसी भी मसले पर बात हो तो कुछ समय के लिए मुसलमान अंजुमन इस्लामिया के कुछ बातों पर फैसला आने का इंतजार करते हैं । लेकिन वर्तमान में जो इसकी स्थिति बदतर होते चली जा रही है, अब अंजुमन इस्लामिया रांची के जो पदाधिकारी गण हैं उसमें कुछ ऐसे भी हैं जो अपने स्वार्थ के लिए ही इस संस्था में बने हुए हैं। खासकर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद और महासचिव डॉ तारीख हुसैन के बीच में जो विवाद उत्पन्न हुआ है, इससे यही स्पष्ट हो रहा है। कि दोनों को अपने आवाम से शायद कोई लेना-देना नहीं है। एक साल में जो काम होने चाहिए थे वे विवादों के भेंट चढ़ रही है।

अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद ने पत्रकारों से कहा कि महासचिव डॉक्टर तारीक और मजलिस ए आमला के कुछ सदस्यों गण अध्यक्ष की बातों को नहीं मानते हैं, दरकिनार करते हैं ,उलझते हैं और कई बार हाथापाई किया गया और बैठक के दौरान कुर्सी भी फेंकने का काम कर चुके हैं। इसके बाद रांची सांसद संजय सेठ द्वारा एक करोड़ 66 हजार राशि का फंड को लेकर सांसद के द्वारा घोषणा होना था, इसका भी विरोध डा तारीख ने किया था, बकरीद की नमाज हरमू ईदगाह में बरसात का बहाना लगाकर नमाज होने नहीं दिया गया था। अंजुमन इस्लामिया अधीन मौलाना आजाद काॅलेज में भी मनमानी किया गया। अंजुमन अस्पताल के लिए एक नई कमेटी बनाई गई है उसका भी वे विरोध कर रहे हैं। अध्यक्ष निर्णय लेते हुए नई कमेटी का गठन किया है लिए यही सर्वमान्य होगा। एक साल में सिर्फ विवाद हुआ है आवाम का कोई काम हमलोग नहीं कर पाए इसका मलाल है।

अंजुमन इस्‍लामिया ने कहा- मुट्ठी भर लोगों को नहीं करने देंगे अमन से  खिलवाड़; दही-चूड़ा की दावत... - Anjuman Islamia Organized All Religion  People get Together for New Year 2021 ...

29 अक्टूबर को बैठक:

अध्यक्ष हाजी मोख्तार ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया रांची की मजलिसे मुन्तजमा (जेनरल बॉडी) बैठक की अंजुमन इस्लामिया, रांची के बायलॉज की दफा 22 (ए), 35 और 36 के मुताबिक अंजुमन इस्लामिया, रांची की मजलिसे मुन्तजमा (जेनरल बॉडी) की
29 अक्टूबर को रिसालदार बाबा मजार मैदान, डोरण्डा में बुलाई गई है।

इन चार मुद्दों पर बैठक बुलाई गई है बैठक

पिछले कारगुजारी की समीक्षा
आगे की कारवाई पर मशविरा 
दफा-22 के मुताबिक अंजुमन का अंदरूनी इन्तेशार पर विचार और
दीगर उमुर बा- इजाजत सदर (मौजूदा हालात पर)

हाजी मोख्तार के अनुसार हर तीन महीने में मुन्तजमा की बैठक होनी है। इस मौके पर अध्यक्ष हाजी मोख्तार, उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, मजलिस ए आमला से शहजाद बबलू , मो लतीफ , नूर मोहम्मद, साजिद उमर, पूर्व पार्षद असलम उपस्थित थे।

Report By :- SONALI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309