Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खूंटी में दिल दहला देने वाली वारदात ! मुर्गा काटने वाले प्रेमी ने प्रेमिका के कर दिए 50 टुकड़े, बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में थी

0 210

CRIME DESK, NATION EXPRESS, KHUNTI

झारखंड के खूंटी के भगवान पांज टोंगरी में 24 नवंबर को 24 वर्षीय युवती का कंकाल बरामद हुआ था. जिसके बाद से ही पुलिस जांच कर रही थी. वहीं, अब पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के प्रेमी का नाम नरेश भेंगरा है और वह जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव का रहने वाला है.

तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि युवती नरेश भेंगरा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. मूल रूप से वह रांची की रहने वाली थी. नरेश का ननिहाल भी उसी गांव में था. ननिहाल आने-जाने के दौरान नरेश को युवती से प्रेम हो गया. ऐसे में कुछ दिनों के बाद युवती भी जोजोदाग आकर नरेश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी.

- Advertisement -

‎एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर‎अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती‎ के प्रेमी नरेश भेंगरा को सोमवार को ‎‎गिरफ्तार कर लिया।‎ - Dainik Bhaskar

तमिलनाडु जाकर कर ली थी दूसरी शादी

लगभग डेढ़ साल साथ रहने के बाद युवती काम करने के लिए तमिलनाडु के त्रिपुर चली गई और नरेश बेंगलुरु में काम करने लगा. इसी दौरान नरेश का प्रेम संबंध एक अन्य युवती के साथ हो गया और दोनों से एक पुत्र भी हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि जब मामले की जानकारी युवती को लगी तो वह बेंगलुरु आ गई.

इसी बीच 6 नवंबर को नरेश युवती को लेकर हटिया स्टेशन आ गया. वहां से आठ नवंबर की शाम को नरेश उसको लेकर जोजोदाग के लिए निकला. हालांकि, बीच में वह उसे गांव के पास ही भगवान पांज टोंगरी पर ले गया और शारीरिक संबंध भी बनाया. इसी बीच युवती ने नरेश से कहा कि जब वह दूसरी लड़की के साथ रह रहा है तो उसे अपने गांव मालगो पहुंचा दे. साथ ही जो पैसे उसने दिये हैं, उसे लौटा दे.

हत्या के बाद दफना दिया था शव

आरोपी नरेश भेंगरा ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका गांगी के अलावा वे एक दूसरी लड़की के संपर्क में आ गया था।इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद नरेश ने दुपट्टे से लड़की का गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में उसने टांगी और और अन्य हथियार से शव के कई टुकड़े कर डाले. फिर उसे दफना भी दिया. इसके बाद नरेश तालाब में नहा-धोकर घर चला गया. एसडीपीओ ने बताया कि नरेश भेंगरा बेंगलुरु में मुर्गा की दुकान में मुर्गा काटने का काम करता था. इसलिए उसे शव के टुकड़े करने में कोई झिझक नहीं हुई. एसडीपीओ ने बताया कि 24 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने टोंगरी में नरकंकाल देखकर इसकी सूचना जरियागढ़ थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से युवती की फोटो, हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी, खून लगा हसुवा और अन्य सामान बरामद कर लिया.

घटना की जानकारी देते एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी।‎हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, एसआई कुलदीप रोशन बारी, आरक्षी वसीर अंसारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे !

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, KHUNTI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309