Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड में हेमंत सरकार गिरने के आसार, CM हेमंत सोरेन कांग्रेस से परेशान, नए पार्टनर के साथ सरकार बनाने का जुगाड़ तो नहीं?

0 926

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI / RANCHI

झारखंड के हेमंत सरकार खतरे में

12वें मंत्री पद को लेकर कांग्रेस और जेएमएम के बीच बढ़ी दूरियां

दिल्ली से लेकर झारखंड तक सियासी माहौल गर्म

सूत्रों से मिली जानकारी दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला बीजेपी के तरफ से ऑफर

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस और जेएमएम के बीच तनातनी

कहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस से परेशान तो नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

झारखंड में सियासी उबाल

ऐसा ना हो कि कांग्रेस की किच-किच से परेशान सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल को सौंप दे अपना इस्तीफा

झारखंड में भाजपा हुआ अचानक एक्टिव

कांग्रेस और JMM के कई नाराज विधायकों से भाजपा संपर्क में

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के अचानक दिल्ली दौरे से झारखंड में सियासी उबाल आ गया है। इस बात की तर्चा तेज है कि दिल्ली में राज्य के 12वें मंत्री पद और निगम बोर्ड के गठन पर खिचड़ी पक रही है। 12वें मंत्री पद पर एक तरफ जहां कांग्रेस अपना दावा ठोक रही है तो JMM का भी दो टूक जवाब है कि 12वां मंत्री तो उन्हीं का होगा।

- Advertisement -

इस बीच सत्ताधारी पार्टियों के संघर्ष के बीच BJP से गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के बयान ने एक नया कोण दिया है। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि CM हेमंत सोरेन जी कांग्रेस से परेशान, दिल्ली दर्शन उनका नए पार्टनर के साथ सरकार बनाने का जुगाड़ तो नहीं ?

आज PM से हो सकती है CM की मुलाकात

CM हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं से मिल रहे हैं। इस बीच चर्चा ये भी है कि गुरुवार को वे PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। वे PM से मिलकर राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं।

Hemant Soren meets PM Modi, urges him to take care of Jharkhand » News Live  TV » Indiaरामेश्वर उरांव भी दिल्ली में कर रहे हैं बैठक

हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी पिछले दो दिनों से दिल्ली दरबार में अलग-अलग नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उनकी इस बैठकों को कांग्रेस में भी सांगठनिक बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। रामेश्वर उरांव राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर संगठन पर चर्चा की जाने की बातें सामने आ रही है।

4 विधायक पर एक मंत्री बनाने का तय हुआ था फॉर्मूला

JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या के दावे के बाद राज्य में कांग्रेस, झामुमो और राजद की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूत्रों का कहना है कि पहले ही तय हो गया था कि चार विधायकों पर एक मंत्री बनेगा। इस फार्मूले के तहत 16 विधायकों वाली कांग्रेस को चार और झामुमो को सात मंत्री पद मिलने थे, क्योंकि उसके 30 विधायक हैं। अब कांग्रेस में प्रदीप और बंधु तिर्की के आने से उसकी संख्या 18 हो गई है। लेकिन झामुमो इस तर्क को नहीं मान रहा, क्योंकि उसके विधायकों की संख्या भी 28 से दो अधिक 30 है।

Report :- GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD, / MADHURI SINGH, EDITOR-IN-CHIEF, NATION EXPRESS, NEW DELHI / RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309