I love Bhoot… ! ‘भूत’ को दिल दे बैठी 19 साल की सोनिया…….. ‘भूत’ से करती थी घंटों बात… उसके प्यारे भूत ने ही दे दिया सोनिया को मौत का तोहफा
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
Delhi Murder Case: सलीम, सोनिया और मौत का तोहफा
Delhi News: सोनिया के परिवार का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता था कि उसका नाम सलीम है. सोनिया की छोटी बहन ने बताया कि जब वे उसके घर गए, तभी उन्हें पता चला कि वह मुस्लिम है.
‘दिल्ली के नांगलोई में रहने वाली सोनिया उर्फ सोना ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘I love Bhoot’ लिख रखा था. घर में भी जब वो फोन पर बात करती थी और कोई पूछता तो कहती थी कि “अपने भूत से.” बात कर रही हूं, लेकिन उस वक्त सोनिया ने सोचा नहीं होगा कि उसका प्यारा भूत ही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा. दरअसल, नांगलोई की सोनिया करवा चौथ के दिन घर से अपना सारा सामान लेकर अपने भूत के पास जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह लौटकर वापस नहीं आई, जिसकी लंबी उम्र के लिए उसने करवा चौथ का व्रत रखा था, उसी सलीम ने सोनिया की हत्या कर दी और लाश को जमीन के चार फीट नीचे दफना दिया. सोनिया के परिजनों का कहना है कि वे ये तो जानते थे कि सोनिया किसी से प्यार करती है, लेकिन वह भूत कौन है, यह उसके परिवारजन नहीं जानते थे. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि सोनिया किसी ‘संजू’ नाम के व्यक्ति से प्यार करती है, जिसका असली नाम सलीम था, जिसकी असलियत का उन्हें कभी अंदाजा ही नहीं था.
सोनिया के पिता शंकर मंडल 30 साल पहले बिहार के दरभंगा से दिल्ली आए थे। तभी से नांगलोई में रह रहे हैं। दो कमरे के किराए के मकान में सोनिया के मम्मी-पापा, भाई, बहन और जीजा रहते हैं। संजू का घर सोनिया के घर से करीब 500 मीटर दूर है। दोनों डेढ़ साल पहले मिले थे। कॉमन दोस्तों की वजह से दोनों की मुलाकात हुई थी।
21 अक्टूबर को सोनिया अचानक घर से चली गई। घरवालों को संजू पर शक था। पुलिस ने संजू को पकड़ा तो उसने कबूल किया कि उसने सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी है और डेडबॉडी रोहतक के बहु अकबरपुर में दफना दी है, जहां उसके मामा रहते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सोनिया की पसलियां और कमर की हड्डी टूटी हुई थी। पीठ पर डंडे से मारने के निशान थे।
सोनिया के परिवार का दावा है कि संजू मुसलमान है, ये बात उन्हें नहीं पता थी। पुलिस कह रही है कि सोनिया का परिवार संजू के धर्म के बारे में जानता था। संजू की भाभी भी हिंदू हैं, इसलिए केस को लव जिहाद से जोड़ा गया, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है। पूरा मामला समझने के लिए दैनिक भास्कर सोनिया के घर पहुंचा। यहां हमारी मुलाकात सोनिया की मां रंजना देवी और बड़े भाई मनीष सिंह से हुई।
मां बोलीं- पुलिस ने शिकायत सुनी होती, तो बेटी बच जाती
रंजना देवी बताती हैं, ‘सोनिया के पापा टी स्टॉल चलाते हैं। मैं घरों में काम करती हूं। एक बड़ी बेटी है, उसकी शादी हो गई है। बेटा मनीष ई-रिक्शा चलाता है। हम लोग काम पर चले जाते थे। सोनिया घर पर अकेली रहती थी। उसने 10वीं तक पढ़ाई की थी।’ ‘21 अक्टूबर की सुबह 4:30 बजे सोनिया मेरे पास आई। मैं सो रही थीं। उसने कहा कि मैं बाहर जा रही हूं, उजाला होने तक आ जाऊंगी। मैं नींद में थी, इसलिए ठीक से समझ नहीं पाई कि वो क्या बोल रही है। मैं सुबह 5 बजे उठी। सोनिया को फोन किया, लेकिन उसने नहीं उठाया।’
‘कुछ देर बाद फोन उठा, लेकिन दूसरी तरफ से संजू ने बात की। वो बोला कि सोनिया तुम सबसे नफरत करती है और बात नहीं करना चाहती। मैंने सोनिया से बात कराने के लिए कहा, लेकिन संजू ने एक बार भी बात नहीं कराई। दोपहर 12 बजे के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। तब मैं नांगलोई थाने गई।’
बेटी प्रेग्नेंट थी, संजू की मां अबॉर्शन कराना चाहती थी
रंजना देवी आगे बताती हैं, ’22 अक्टूबर को बेटा मनीष FIR लिखवाने पुलिस स्टेशन गया था। मुझे संजू या सलीम के बारे में कुछ नहीं पता था। वो सलीम को भूत कहकर बात करती थी। उसका मोबाइल नंबर भी इसी नाम से सेव था। मैं पूछती थी कि किससे बात कर रही हो, तो सोनिया बोल देती थी कि दोस्त है।’ हम लोगों को नहीं पता था सोनिया हमारे घर से जाने के बाद क्या करती है। हम सुबह काम पर निकल जाते हैं। फिर रात को 7 या 8 बजे लौटते हैं। चार महीने तक सोनिया ने प्रेग्नेंट होने की बात हमें नहीं बताई। जुलाई में उसने हमें संजू के साथ रिश्ते के बारे में बताया। तब वो प्रेग्नेंट थी। हमने संजू की मां को अपने घर बुलाया।’
‘संजू की मां ने कहा कि सोनिया अबॉर्शन करा ले। हम उसे अपने घर में नहीं रखेंगे। सोनिया अबॉर्शन के लिए तैयार नहीं हुई। तब संजू नहीं आया था। उसने कई बार कहा कि वो मिलने आएगा, लेकिन मैंने उसे कभी नहीं देखा। संजू की मां ने मुझसे कहा था कि हम मुसलमान नहीं है। मैंने सोनिया के रिश्ते की बात कहीं और कर ली थी, लेकिन सोनिया संजू के साथ ही शादी करना चाहती थी।’ रंजना देवी बताती हैं, ‘संजू के भाई साहिल ने भी हिंदू लड़की से शादी की है। उसने सोनिया को धमकी दी थी। सोनिया ने मुझे साहिल का ऑडियो मैसेज सुनाया था। उसमे साहिल कहा रहा था कि संजू को छोड़ दे, वरना तुझे काटकर नाली में बहा देंगे।’
भाई बोले- चार फीट नीचे दफन थी सोनिया की डेडबॉडी
सोनिया के भाई मनीष उसके काफी करीब थे। सोनिया को रील्स बनाने का शौक था। उसके इंस्टाग्राम पर 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। सोशल मीडिया के लिए सोनिया और मनीष साथ में वीडियो बनाते थे। मनीष ने इसके लिए नया मोबाइल भी दिलाया था। सोनिया के लापता होने के बारे में मनीष बताते हैं, ‘मैं FIR कराने के लिए रात 8 बजे नांगलोई पुलिस स्टेशन गया था। पुलिसवालों ने कहा कि एक दिन इंतजार कर लो। लड़की को कुछ नहीं होगा। मैं कहता रहा कि मेरी बहन के साथ कुछ गलत हुआ है। उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।’
‘अगले दिन 23 अक्टूबर को दोपहर दो बजे मुझे पश्चिम विहार थाने से कॉल आया। मैं वहां पहुंचा तो पुलिस स्टेशन में संजू और उसका दोस्त पंकज खड़े थे। पुलिस ने मुझे मेरा आधार कार्ड दिखाया। सोनिया अपने साथ एक छोटा बैग लेकर गई थी। इन लोगों ने बैग नहर में फेंक दिया था।’ ‘पुलिस ने बैग बरामद किया, तो उसमें मेरा आधार कार्ड निकला। थाने में संजू से सोनिया के बारे में बार-बार पूछा गया। वो बोल रहा था कि सोनिया जिंदा है। मैं अगले दिन 12 बजे तक उसे ले आऊंगा। 6 घंटे बाद नांगलोई पुलिस स्टेशन से अधिकारी पश्चिम विहार थाने पहुंचे।’मनीष आगे बताते हैं, ‘अगले दिन 24 अक्टूबर को हम उस जगह पहुंचे। संजू की बताई जगह पर 4 फीट गड्ढा खोदा तब डेडबॉडी मिली। उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में पता चला कि सोनिया की पसली और कमर की हड्डी टूटी है। उसकी पीठ पर डंडे से मारने के निशान मिले।’
मनीष कहते हैं, ‘सोनिया 4 महीने की प्रेग्नेंट थी, तब उसने सबसे पहले ये बात मुझे बताई थी। मैंने अपनी मां को बताया। हमने उसे पहले भी इस लड़के से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन वो संजू पर शादी करने का दबाव बना रही थी।’
संजू उर्फ सलीम के घर ताला, परिवार लापता
सोनिया के परिवार से मिलने के बाद हम संजू के घर गए। यहां ताला लगा मिला। नेमप्लेट पर उर्दू में कुछ लिखा है। संजू का परिवार हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। पड़ोसियों ने बताया कि सभी लोग 23 अक्टूबर की सुबह घर पर ताला लगाकर चले गए हैं। यहां हमें विपिन प्रसाद मिले। वे 15 साल से नांगलोई में रह रहे हैं। संजू के घर के सामने उनकी फैक्ट्री है। विपिन बताते हैं, ‘संजू का परिवार 15 साल से यहां रह रहा है। पिता ड्राइवर हैं। बड़ा भाई किसी स्कूल में काम करता है।’
हम साहिल की पत्नी को ढूंढ़ने लगे तो पता चला उसका मायका भी इसी इलाके में है। परिवार अमर कॉलोनी में रहता है। हम उसके घर पहुंचे तो घरवालों ने बात करने से इनकार कर दिया। इलाके के प्रधान जगपाल शर्मा बताते हैं, ‘पिछले साल सर्दियों की बात है। साहिल और उसकी बीवी के बारे में पता चला तो काफी हंगामा हुआ था। शिवसेना के लोग भी आए थे। आखिर में दोनों ने शादी कर ली थी। लड़की के दादा का इलाके का अच्छा नाम था। वे नहीं चाहते थे इनकी शादी हो। शादी के बाद से वो लड़की कभी घर वापस नहीं आई। वो साहिल के साथ ही रहती है।’
पुलिस बोली- लव जिहाद का केस नहीं, सलीम सोनिया के साथ ही रहता था
नांगलोई पुलिस ने सोनिया के मर्डर के आरोप में संजू के साथ उसके दोस्त पंकज और ऋतिक को अरेस्ट किया है। इस मामले में पुलिस के पास सोनिया के परिवार से अलग कहानी है। नांगलोई पुलिस के मुताबिक, संजू ने बताया है कि सोनिया उसे काफी समय से शादी के लिए परेशान कर रही थी। वो उसे अकेला नहीं छोड़ती थी। संजू को सोनिया के प्रेग्नेंट होने की बात पता चली, तो वो सोनिया के घर पर ही रुकता था।
पिछले कुछ समय से दोनों सोनिया के घर पर साथ रह रहे थे। सोनिया के माता-पिता तो सब जानकारी थी। संजू और उसके दोस्त 21 अक्टूबर की सुबह सोनिया को मारने के इरादे से ही ले गए थे। उसे मारकर डेडबॉडी रोहतक में दफना दी। सोनिया का पर्स पश्चिम विहार में एक नाले के पास मिला था। सोनिया के मर्डर के बाद संजू और पंकज एक पार्क में बैठे थे। वहीं बिना नंबर प्लेट की एक बाइक खड़ी थी। पार्क के पास से निकली पुलिस टीम को लगा कि बाइक संजू और पंकज की है। वे दोनों को थाने ले आए। वहां उनसे पूछताछ हुई। पता चला कि दोनों नांगलोई के रहने वाले हैं। पश्चिम विहार पुलिस ने दोनों को हमें सौंप दिया।
नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी बताते हैं, ‘सोनिया ने अपने परिवार को सब बता दिया था। सलीम ने मुसलमान होने की बात नहीं छिपाई थी। उसकी मां ने सोनिया से शादी कराने के लिए मना कर दिया था।’ ‘सोनिया का परिवार चाहता था कि दोनों शादी कर लें। इसके लिए मां ने सिलेंडर खरीदकर दे दिया था। भाई ने 20 हजार रुपए दिए थे। सोनिया ने हत्या से एक दिन पहले संजू के घर हंगामा भी किया था।’
Report By :- ANUJA AWASTHI, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI