NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
बड़ी खबर : सीएम हेमंत सोरेन के ‘टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट’ फार्मूला से हारेगा कोरोना, कोरोना के खिलाफ झारखंड का एक्शन प्लान तैयार, जीवन के साथ साथ जीविका को भी बचाने में जुटी हेमंत सरकार
बिग ब्रेकिंग:-
झारखंड सरकार का बड़ा आदेश
50% कर्मचारियों पर चलेगा सरकारी कार्यालय,बीमार,दिव्यांग और गर्भवती कर्मचारी घर से करेंगे काम,मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश….
- Advertisement -
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य में कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर नजर बनाये हुए है. सीएम हेमंत सोरेन की संवेदनशीलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हालात की मोनेटरिंग करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘T3’ फॉर्मूले से कोरोना को कंट्रोल करने का महासंकल्प लिया है. सरकार का पूरा जोर ‘टेस्टिंग, ट्रेसिंग एंड ट्रीटमेंट’ पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि आम लोगो के जीवन के साथ साथ उनकी जीविका को बचाना भी उनका दाइत्व है. इसके लिए एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया गया है.
महामारी को रोकने के लिए और आत्मनिर्भर झारखंड को और सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री लगातार मंथन कर रहे है. आज भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उच्चस्तरीय बैठक करने वाले है. इसमें कोरोना संक्रमण को रोकने और इसके चेन को तोड़ने के लिए कुछ फैसले लिए जा सकते है. जिनमे राज्य में होने वाली परीक्षाओ को स्थगित करने से लेकर प्रवासियों के आने पर उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित करने और उनके पृथक वास से जुड़े कड़े नियम बनाने पर जोर रहेगा. सरकार इस ओर भी अपना फोकस रखेगी कि किस तरह से आम लोगो की आजीविका के साथ साथ संक्रमण की चेन को तोडा जा सके. मुख्यमंत्री इस बात की समीक्षा भी करेंगे कि कोरोना संक्रमण के इस समय में सामान्य मरीजों के साथ कोई भेदभाव या अमानवीय व्यवहार ना हो. प्रदेश के हर जरूरतमंद नागरिक को बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिले. इसके लिए डॉक्टरों के लिए कुछ नियम लागू किये जा सकते है.
मुख्यमंत्री ने कल ही डॉक्टरों को चेतावनी दी थी कि हर हाल में हर मरीज का समुचित इलाज सुनिश्चित हो. मरीज को भटकना ना पड़े. सामान्य मरीजों को समय पर इलाज मिले. राज्य के हित में और आम लोगो के जीविका को ध्यान में रखते हुए अपने फैसलों से लगातार मुख्यमंत्री राज्य को कोरोना के खिलाफ कवच देने में लगे हुए है. एक संवेदनशील मुखिया होने के नाते सबके जीवन और जीविका दोनों की रक्षा करने के अपने उत्तरदाईत्व को मुख्यमंत्री बखूबी निभा रहे है. भले ही इस संक्रमण के दौर में सियासत भी हावी है. मगर एक योद्धा की तरह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निरंतर प्रयासरत है. जरुरत है तो सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आम लोग भी आगे आये.
कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार 10वीं-12वीं की कक्षा और परीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसला लेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर भी कुछ कड़े फैसले ले सकती है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम आवास में पत्रकारों से कही. कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार 10वीं-12वीं की कक्षा और परीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसला लेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर भी कुछ कड़े फैसले ले सकती है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम आवास में पत्रकारों से कही.
इन सभी चीजों पर शुक्रवार को निर्णय लिया जायेगा. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य सचिव केके सोन भी उपस्थित थे. सीएम ने देवघर डीसी को छोड़कर अन्य जिलों के डीसी और सिविल सर्जनों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की.
मरीजों के इलाज और जांच पर जोर, दो कोबास मशीन खरीदेगी सरकार :
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मरीजों के इलाज और जांच पर फोकस कर रही है. जांच का दायरा भी बढ़ा है. हालांकि सभी जिलों में जांच केंद्र हैं पर आज की परिस्थिति में कम पड़ रहे हैं.
सरकार तेजी से जांच करने के लिए दो कोबास मशीन खरीदेगी.ताकि सैंपल का जल्द रिजल्ट उपलब्ध हो. वहीं छह आरटीपीसीआर लैब भी रांची, जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा, गुमला और साहिबगंज में बनेगा. साहिबगंज में सांसद विजय हांसदा के फंड से बन रहे लैब को और सुविधाओं से लैस किया जायेगा. सरकार भी इसमें फंड देगी.
रिम्स में 110 नये आइसीयू बेड, रामगढ़ में कोविड अस्पताल
सीएम ने कहा कि रिम्स में 110 नया आइसीयू बेड तैयार करने का निर्देश दिया गया है. रिम्स में 750 कोविड डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की जायेगी. कहा कि रांची में बढ़ते कोरोना दबाव के कारण रामगढ़ के सीसीएल अस्पताल में 150 बेड के अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में उपयोग किया जायेगा. वहां हजारीबाग, रामगढ़ के लोगों को भी रिम्स की देखरेख में मेडिकल सुविधा दी जायेगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा
जांच में तेजी लाने के लिए सरकार खरीदेगी दो कोबास मशीन
रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, बोकारो, गुमला व साहिबगंज में छह और आरटीपीसीआर लैब बनेंगे
इनकी हो गयी मौत
1. पूर्व वीसी एलएन भगत की हार्टअटैक से मौत
2. डोरंडा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर निर्मल मिश्रा नहीं रहे
3. प्रसिद्ध अधिवक्ता बंशी बाबू का निधन
4. शिक्षा मंत्री के पीएस अवधेश पासवान की मौत
Report By :- SHADAB KHAN / NEHA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI