रांची में मिली झारखंड की सबसे खूबसूरत मुखिया… दो अक्टूबर से बोकारो से थी लापता… लोगों ने ली राहत की सांस
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया का दो दिनों बाद सुराग मिल गया है. बोकारो पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से मुखिया को सुरक्षित बरामद कर लिया है.जिसके बाद रांची से पुलिस टीम बोकारो लेकर चली गई. अब बोकारो पुलिस मुखिया से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.फिलहाल पंचायत के लोगों ने भी मुखिया के मिलने के बाद राहत की सांस ली है. इस पूरे मामले में बोकारो जिले के पुलिस अधिकारी प्रेस वार्ता कर लापता मुखिया की पूरी कहानी बता सकते है.
- Advertisement -
बता दे कि 2 अक्टूबर को मुखिया सपना कुमारी अपने गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत से ही लापता हो गई थी. जिसके बाद खोज बिन किया गया लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिली. आखिर कार परिवार के लोगों ने थाना में लापता होने का मामला दर्ज करवा दिया.जिसके बाद गोमिया पुलिस ने मुखिया को बरामद कर लिया है. सपना मुखिया सबसे कम उम्र की मुखिया है. साथ ही सबसे खूबसूरत मुखिया में इनका नाम आता है. सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और रील बनाने की शौकीन है.ऐसे में इनके लापता होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था. आखिर सपना कुमारी कहा गई. परिवार के लोगों को कोई अनहोनी का डर सता रहा था. लेकिन आखिर कार पुलिस ने इन्हे बरामद कर लिया है.
दरअसल यह मुखिया बोकारो जिला के गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत की है. गांधी जयंती के दिन से इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. जिसके बाद गोमिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई. और पंचायत की मुखिया कहाँ गई इसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया. आखिर कार शनिवार शाम जानकारी निकल कर सामने आई की मुखिया का अंतिम ट्रेस रांची है. जिसके बाद पुलिस ने अब उन्हे बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है गांधी जयंती के अवसर पर सपना मुखिया भी शामिल हुई थी, लेकिन इसके बाद वह कहा गई किसी को जानकारी नहीं मिली. आखिर में मुखिया पति ने उनके लापता होने का मामला थाना में दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया. मामला एक मुखिया के लापता होने का था लिहाजा पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. मुखिया पति ने महिला से जुड़ी कई जानकारी दी जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने ट्रेस करना शुरू कर दिया. आखिर में उनका लोकेशन पुलिस को मिला है लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस इस सुचना पर अपने स्तर पर काम कर रही है.
बात दे कि सपना कुमारी को झारखंड की सबसे कम उम्र की मुखिया बनने का गौरव प्राप्त है . जब पंचायत का चुनाव जीत कर मुखिया बनी तो झारखंड के साथ साथ पूरे देश में चर्चा में आयी थी. लेकिन अब इनके लापता होने से इनके समर्थकों में भी चिंता का माहौल बन गया था ,समर्थकों में मायूसी दिख रही थी. लेकिन मुखिया मैडम अब जल्द ही अपने पंचायत में होंगी ऐसी उम्मीद की जा रही है.
Report By :- SHWETA SINGH, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI