Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून वापस लेने हेतु किसानों द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के समर्थन में खूंटी जिला राष्ट्रीय जनता दल का एकदिवसीय धरना सम्पन्न

0 444

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, KHUNTI

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह के नेतृत्व में किसानों द्वारा चलाए जा रहे किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून वापस लेने हेतु किसानों के समर्थन में दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को खूंटी जिला राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष शहजादा खान के नेतृत्व में मुख्यालय खूंटी में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रभारी खूंटी जिला मोo इसलाम एवं झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मीडिया प्रभारी सह खूंटी जिला प्रभारी अंजल किशोर सिंह मुख्य रूप से कार्यक्रम में भाग लिए ।

- Advertisement -

धरना के माध्यम से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रभारी खूंटी जिला मोo इसलाम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान का खुल्लम खुल्लला उल्लंघन कर पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने की गरज से नित नए नए जन विरोधी कानून मनमाने ढ़ंग से सदन से पारित कर आम जनता को सही मुद्दे से भटकाते चली आ रही है ।चुनाव के समय आम जनता को हिन्दू एवं मुस्लिम में विभाजित कर वर्ष 2014 से केंद्र में सत्ता की बागडोर पर कब्जा जमाए रखी है।इतना ही नहीं केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों को आतंकवादी, देश द्रोही की संज्ञा दिया जाना भारतीय संविधान में दर्ज भारत की एकता,अखण्डता एवं धर्म निर्पेक्षता पर गहरा प्रहार है।

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रभारी खूंटी जिला मोo इसलाम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान का खुल्लम खुल्लला उल्लंघन कर पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने की गरज से नित नए नए जन विरोधी कानून मनमाने ढ़ंग से सदन से पारित कर आम जनता को सही मुद्दे से भटकाते चली आ रही है ।चुनाव के समय आम जनता को हिन्दू एवं मुस्लिम में विभाजित कर वर्ष 2014 से केंद्र में सत्ता की बागडोर पर कब्जा जमाए रखी है।इतना ही नहीं केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों को आतंकवादी, देश द्रोही की संज्ञा दिया जाना भारतीय संविधान में दर्ज भारत की एकता,अखण्डता एवं धर्म निर्पेक्षता पर गहरा प्रहार है

मोoइसलाम ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरनीय श्री लालू प्रसाद यादव जो गरीबों, अकलियतों, दलितों आदिवासियों के मसीहा माने जाते हैं उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जेल में बंद कर दिया गया है ।मोoइसलाम ने आगे कहा कि राजद को न्याय पालिका पर पूर्ण विश्वास है और आदरनीय श्री लालू प्रसाद यादव के साथ इंसाफ होगा।उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार हर स्तर पर विफल है।आज जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है एवं आम जनता काफी परेशान हैं वैसी स्थिति में बिना राज्य सरकारों की सलाह लिए बहुत जल्दबाजी में सबों की अनदेखी कर किसान कानून पारित किया गया है जो न्याय संगत नहीं है एवं उक्त कानून किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून है जिसको वापस लेने हेतु किसानों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून को को वापस लेने हेतु किसानों द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर समस्त राजनीतिक दल एकजुट होकर किसानों के समर्थन में हैं और राष्ट्रीय जनता दल भी राज्य के प्रत्येक जिले के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून के खिलाफ किसानों द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के साथ है।उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जब तक किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक राष्ट्रीय जनता दल किसान हित एवं जनहित में अपना आन्दोलन चरणबद्ध तरीके से किसानों के समर्थन में जारी रखेगी।

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मीडिया प्रभारी सह प्रभारी खूंटी जिला अंजल किशोर सिंह एवं खूंटी जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष शहजादा खान ने अपने सम्बोधन में किसान विरोधी कानून पर विस्तार से चर्चा करते हुए उक्त कानून को किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून बताते हुए जनहित एवं किसान हित में केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द उक्त कानून को वापस लेने की मांग की एवं कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी कानून वापस नहीं लिया जाता है तो वैसी स्थिति में पूरे राज्य स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल किसानों के द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के समर्थन में उनके साथ है।
धरना में मुख्य रूप से राजद प्रदेश प्रवक्ता सह प्रभारी खूंटी मोo इसलाम, राजद मीडिया प्रभारी सह प्रभारी खूंटी अंजल किशोर सिंह ,रजदा जिला अध्यक्ष खूंटी शहजादा खान,यूनुस अंसारी, दिनेश यादव,नन्हे खान,मनोज कुमार मन्टू,जयराज मिश्रा, दामू मुंडा,कमाल खान,बुद्धू मुण्डा,धनसी कुम्हार, लाल सिंह मुण्डा,मणी मुण्डा,पूर्णचंद मुण्डा ,जोनसन मुण्डू,किशन कुमार,मंगल सिंह, आनंद सिंह मुण्डा सहित अनेक गणमान्य नेतागण ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जबकि सहित अनेक गणमान्य नेतागण एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, KHUNTI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309