Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पुलिसवाले अब अपने ही थाने में सुरक्षित नहीं ! दो युवकों ने लालपुर थाने के अंदर ही ऑन ड्यूटी तैनात ASI सुनील मुर्मू को लात घूसों से पीटा

0 2,774

CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची

आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस वालों के कंधे पर है. लेकिन अब वे अपने ही थाने में सुरक्षित नहीं है. चौंकाने वाला मामला रांची के लालपुर थाना का है. शुक्रवार की आधी रात पकड़े गए दो युवकों ने लालपुर पुलिस में लाए जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात अफसर को ही पीट डाला. दोनों युवक खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बता रहे थे और पुलिस अधिकारी को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे थे. हालांकि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला के किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं.

पुलिस अधिकारी के पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो रांची के लालपुर थाने के अंदर का है. वीडियो शुक्रवार रात करीब 1:10 बजे का है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति थाने में ही एक पुलिस वाले की जमकर धुनाई कर रहा है. कई लोग और थाने में बैठे हुए हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी आगे आकर पुलिस वाले को बचाने की कोशिश नहीं की. थोड़ी देर बाद एक दूसरा पुलिस वाला भी जब अपने साथी के पास जाता है तो उसके साथ भी वह युवक धक्का मुक्की करता है और मारपीट करने लगता है. बड़ी मुश्किलों के बाद जब अतिरिक्त पुलिस बल थाने में पहुंचता है, तब दोनों युवकों को काबू में किया जाता है और उन्हें हाजत में बंद किया जाता है. हाजत में बंद करने के बावजूद दोनों युवक पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देते रहें.

- Advertisement -

 है पूरा मामला

पूरे मामले को लेकर लालपुर थाने में पदस्थापित एएसआई सुनील मुर्मू के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. सुनील मुर्मू के अनुसार 6 सितंबर की रात 10:00 बजे से वे रात्रि गस्ती ड्यूटी में थे. रात के करीब 1:00 बजे एक सफेद रंग की कार काफी तेज और लापरवाही के साथ लालपुर चौक की तरफ जा रही थी, जिसे चेकिंग के क्रम में रोका गया.

कार के नंबर प्लेट के ऊपर भाजपा पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का बोर्ड भी लगा हुआ था. पुलिसकर्मियों के द्वारा जब कर चालक से कागजात मांगे गए तब वह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बातचीत करने लगा. अपने आप को राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता होने का हवाला देकर गाली गलौज और 2 मिनट के अंदर वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा.

बाद में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार सवार दोनों युवकों को काबू में कर थाने लाया गया. थाने के अंदर आने के बाद दोनों युवक हंगामा करने लगे और कई कागजात फाड़ डालें. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब दोनों युवकों को काबू में करने की कोशिश करने लगे तब उसने पुलिस वाले के छाती, पीठ और चेहरे पर मुक्का चलाना शुरू कर दिया. एक बार तो एक युवक ने पुलिस वाले को दीवार में भी जोरदार पटक दिया. इस मारपीट में लालपुर थाने के ओडी पदाधिकारी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.

थाने के अंदर पुलिस अधिकारी की पिटाई, राजनीतिक दल का फर्जी झंडा लगाये दो युवकों ने पीटा, वीडियो आया सामनेदोनों को किया गिरफ्तार

मारपीट करने वाले युवकों की पहचान रवि रंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा के रूप में हुई है. पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ मारपीट, गाली गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मारपीट का जो वीडियो बना है उसे भी पुलिस ने सबूत के तौर पर रखा है.

सत्यापन में नही निकले किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता

लालपुर पुलिस के एक अफसर से मारपीट करने के आरोप में जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है दरअसल में किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं. लालपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि वे लोग फर्जी रूप से गाड़ी में एक राजनीतिक पार्टी का बोर्ड लगाकर चल रहे थे. इस मामले को लेकर भी एफआईआर दर्ज किया गया है.

Report By :- PALAK TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309