Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मांझी की हिंदुस्तान आवामी मोर्चा का जेडीयू में विलय या एनडीए में वापसी हो सकती है

0 372

Political डेस्क, NATION EXPRESS , पटना

हिंदुस्तान आवामी मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मांझी नीतीश से मिलने के लिए उनके पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। उनके साथ जेडीयू नेता विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

दोनों ही नेताओं ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ चर्चा की। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया गया है कि इस बैठक में मांझी के एनडीए में शामिल होने के संबंध में अंतिम दौर की बातचीत हुई है।
माना जा रहा है कि मांझी की हिंदुस्तान आवामी मोर्चा का जेडीयू में विलय या एनडीए में वापसी हो सकती है, लेकिन फिलहाल इस पर मंथन जारी है। हालांकि, ये बात लगभग स्पष्ट हो चुकी है कि मांझी एनडीए खेमे से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

- Advertisement -

Jitan Manjhi Met Nitish Kumar For 50 Minutes After Threatening Lalu Yadav  Grand Alliance Congress - तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में फूट, नाराज  कुशवाहा के बाद नीतीश से मिले मांझी -

वहीं, मुख्यमंत्री आवास में बैठककर मांझी मीडिया से मुखातिब तो जरूर हुए, लेकिन उन्होंने बैठक के बाबत कोई जानकारी साझा नहीं की। मांझी ने कहा, मैंने अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की, लेकिन इसमें राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। एक-दो दिनों में सब साफ हो जाएगा।

Ram Manjhi taunts Nitish Kumar for getting emotional over death of George  Fernandes

गौरतलब है कि 20 अगस्त को मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक के समापन पर मांझी ने एलान किया कि वह महागठबंधन से अलग हो रहे हैं। हाल ही में, मांझी ने कहा था कि वह 30 अगस्त तक यह साफ कर देंगे कि वह चुनाव में किस पार्टी का साथ देंगे।

Report By :- Manisha Kumari, Political डेस्क, NATION EXPRESS , पटना

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309