Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सिटी स्टाइल, वी मार्ट और बाजार कोलकाता समेत कई मॉल में कोरोना गाइडलाइंस का पालन शुरू

0 388

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड में बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और आपदा प्रबंधन के साथ बैठक कर कई कदम उठाए हैं और कई गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं गाइडलाइंस के अनुसार पूरे झारखंड में मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश जारी कर दिया गया है गाइड लाइन के अनुसार रविवार को सभी दुकाने को बंद करने का आदेश जारी किया गया है,

वही सोमवार से शनिवार तक रात्रि 8:00 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है कुरौना के गाइडलाइंस के बाद रांची के तमाम मॉल में गा इडलाइंस का पालन किया जा रहा है रांची के वी मार्ट बाजार कोलकाता और सिटी स्टाइल में आने वाले ग्राहकों का पूरा डिटेल देना होगा गेट पर ही हाथों को सेनीटाइजर से टाइप करना होगा और गेट में खड़े गेटकीपर के द्वारा टेंपरेचर भी नापा जा रहा है यह कहा जा सकता है झारखंड मॉल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है वही नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे हैं बस में ना मास्क का उपयोग हो रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का, नगर निगम सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहा है रांची के मेन रोड स्थित DAILY मार्केट के सामने लगे बाजार में रोज की तरह ही भीड़ देखी गई वहां पर अपेक्षा से भी ज्यादा भीड़ देखी गई, सरकार की गाइडलाइंस की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही है वहां पर ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही सेनीटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं अगर आम लोग इसी तरह से सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते रहे तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही इशारा कर दिया है कि वह इससे भी ज्यादा कड़े कदम उठा सकते हैं,

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309