Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मह‍िला को अपने घर ले गया मौलवी, बोला- तुम्‍हारे ऊपर जिन्न का साया है… फ‍िर पार की हैवान‍ियत की हदें

0 380

CRIME DESK, NATION EXPRESS, मुजफ्फरनगर

 जिन्न (Jinn) का साया उतारने के बहाने मौलवी (Maulvi raped woman) ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी आंखों की रोशनी चले जाने का डर दिखाया। दुष्कर्म के बाद आरोपी मौलवी ने उसे जबरन बस में बैठाने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मौलवी के विरुद्ध दुष्कर्म समेत बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hapur crime maulvi raped woman over pretext of exorcising jinn on her head  in babugarh | Hapur News: हापुड़ में मौलवी ने कर दिया कांड, झाड़-फूंक के  नाम पर किया गंदा काम | Hindi News, Uttar Pradesh

- Advertisement -

दिल्ली की एक कॉलोनी निवासी महिला अपनी पांच बहनों के साथ मुजफ्फरनगर निवासी मौलवी इरशाद के पास आई थी। आरोपी मौलवी ने उसकी बहनों के सामने उसका उपचार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे अपना मोबाइल नंबर देकर अकेले में आने के लिए कहकर भेज दिया। पीड़िता बीते मंगलवार को अकेली मुजफ्फरनगर आई। आरोपी मौलवी उसे सहारनपुर बस अड्डे से अपने साथ घर ले गया।

ज‍िन्न का साया बताकर क‍िया दुष्‍कर्म

मौलवी बोला मैं तुम्हारे पति की शराब छुड़वा दूंगा, मेरे पास आओ... फिर शुरू  हुआ बलात्कार का हैवानी खेला

आरोप है कि उस पर जिन्न का साया बताते हुए पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी मौलवी ने धमकी दी और उसे जबरन बस में बैठाने का प्रयास किया। पीड़िता ने यूपी-112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने कहा उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Report By :- AAKANSHA DUBEY, CRIME DESK, NATION EXPRESS, मुजफ्फरनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309