Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जागरूकता कार्यक्रम में बोले नामकुम इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद – अगर लड़कियों को परेशानी हो तो 112 पर डायल कर मदद ली जा सकती है

0 97

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राँची पुलिस के जागरुकता अभियान के तहत नामकुम इलाके में स्थित झारखण्ड राय युनिवर्सिटी राजाउलातू में छात्राओं को डायल 112 के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने छात्र- छात्राओं को डायल 112 के प्रयोग करने का तरीका एवं उसकी उपयोगिता के बारे में समझाया।सिटी एसपी ने कहा की कभी भी किसी जगह पर अगर लड़कियों को परेशानी हो तो 112 पर डायल कर मदद ली जा सकती है।तत्काल पुलिस आपके लोकेशन पर पहुंचकर आपकी सहायता करेंगी।

साथ ही उन्होंने डायल 112 के क्यूआर कोड के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी परेशानी में फंसे हैं,जहां फोन नहीं कर सकते सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन कर उसमें हेल्प लिखकर मैसेज कर दें।आपके मोबाइल के लोकेशन सर्च कर नजदीक में उपस्थित पुलिसकर्मी आपको संपर्क कर मदद करेंगी।सीसीआर एएसपी राम सामद, नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने भी महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। महिलाओं के अधिकार एवं उसके प्रयोग का तरीका बताया।मौके पर अन्य पुलिसकर्मी, युनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

- Advertisement -

Report By :- NISHA SINGH, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309