POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान के बाद झारखंड की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है रघुवर दास ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार किसी क्षण भी गिर सकती है
राज्य की बागडोर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में नहीं है बल्कि बिचौलियों और आयोग के हाथ में है
झारखंड में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी क्षण गिर सकती है क्योंकि राज्य की बागडोर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में नहीं है बल्कि बिचौलियों और आयोग के हाथ में है। सोरेन सरकार के दो साल के शासन के दौरान 3000 से अधिक कमजोर और अक्षम दलित और आदिवासी महिलाओं का शोषण और अत्याचार किया गया।
- Advertisement -
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने हेमंत सरकार (Hemant Govt) पर निशाना साधते हुए अक्षम सरकार बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. क्या आम क्या खास सभी का जीना मुहाल हो गया है. राज्य निर्माण के बाद से ऐसी बदहाल विधि व्यवस्था कभी नहीं रही
रघुबर दास ने झारखंड बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की बागडोर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में नहीं, बल्कि बिचौलियों और कमीशन लेने वालों के हाथ में है. बीजेपी नेता ने जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी सरकार को ‘दलित विरोधी और आदिवासी विरोधी’ बताते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक भी सरकार से खुश नहीं हैं और यह कभी भी गिर सकती है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में शामिल पार्टियों ने दलित, आदिवासी, समाज के पिछड़े और उपेक्षित वर्गों के लोगों को अपना वोट बैंक माना है. हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल रहे. भाजपा नेता ने झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को दलित विरोधी और आदिवासी विरोधी बताया। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक भी सरकार से खुश नहीं हैं और यह सरकार कभी भी गिर सकती है।
इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने भी झारखंड सरकार पर सभी मोर्चों पर फेल रहने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे निचले स्तर पर है
Report By :- ZEBA KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI