Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नीता अंबानी और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की चैट की तस्वीरें हुई वायरल

0 617

BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

बहुत बार लोगों के मुंह से सुनते है हम सब कि, “जैसा पिता वैसा पुत्र”। वही अब अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बेटी सुहाना खान दोनों मिलकर आईपीएल नीलामी 2022 में अपनी मौजूदगी के संग पहले ही जीत प्राप्त कर रहे है। आर्यन खान और सुहाना खान दोनों पर फैंस खूब प्यार की बारिश कर रहे और शाहरूख खान के बेटे और बेटी की खूब तारीफ़ कर रहे है।

नीता अम्बानी और आर्यन खान करते है एक दुसरे के साथ बात 

- Advertisement -

जहां शाहरुख खान को चाहने वाले उनके दोनों बच्चो पर प्यार की बरसात कर रहे उसी बीच एक तस्वीर वायरल हुई जहां देश के सबसे बड़े उद्योगपति की पत्नी और मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के संग अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान बात करते हुए नजर आ रहे है और इस फ़ोटो में देखा जा सकता है।

neeta ambani aryan khan

आर्यन खान आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आ रहे है और साथ ही साथ आर्यन बेहद स्टाइलिश और हैंडसम दिखाई पड़ रहे है। उनके प्रशंसक उनकी खूब प्रशंसा कर रहे है क्योंकि वो बिल्कुल अपने पापा यानि शाहरुख की तरह लग रहे है उनके जैसी तदरूपता दिखाई दे रही है। वही आर्यन किसी न किसी बात को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहे है , जहा बीते साल तीन अक्टूबर को ड्रग्स कैसे मामले में गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी।

नीता अंबानी से बात-चीत में खोये नजर आए आर्यन खान, तस्वीरें हो रही वायरल,  देखें - Duniya Today

नीता अम्बानी आर्यन खान को करेंगी फिल्म बनाने में मदद 

वही बात करे इनके करियर की तो ,आर्यन एक फिल्म मेकर बनाना चाहते है। वही कई विचारो पर कर भी कर रहे है । सूत्रों की माने तो, दो विचारों को फाइनल कर लिया है । इसमें एक अमेजन प्राइम के लिए वेबसीरिज पर कार्य कर रहे है। वही आर्यन इन विषयों पर बिलाल सिद्दकी के संग मिल कर कार्य कर रहे है।

जब Mega Auction में अनुभव और युवा जोश हुए आमने-सामने, Nita Ambani को कड़ी  टक्कर देते नजर आए आर्यन और सुहाना खान

बता दें कि, आर्यन को क्रिकेट खेलना भी बहुत पसंद तभी तो वो अक्सर किसी भी मैच में नजर आ जाते है। वही दूसरी तरफ बात करे, नीता अंबानी की तो ये देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी है और देश की महिलाओं में सबसे अमीर महिला में इनका ही नाम आता है। जहा ये काफी महंगी – महंगी चीज़ों का शौक रखती है और किसी भी इवेंट पार्टी शो में नीता अंबानी अलग नजर आती है ये काफी महंगी चीज़ों का इस्तेमाल करती है।

Report By :- MEENAKSHI SINGH, BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309