दिन-दिहाड़े घर में घुसकर पुलिस इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर ! घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप
CRIME DESK, NATION EXPRESS, यमुनानगर
हरियाणा के यमुनानगर में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की मां को मौत के घाट उतार दिया और गहने लेकर फरार हो गई। इस घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, वहां आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे।
हरियाणा में एक बार फिर खाकी की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर लूटपाट की और उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी और एसपी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घर में लगे CCTV कैमरों में कोई सुराग नहीं मिला है.
इंस्पेक्टर की मां का मर्डर : हरियाणा में अब पुलिसवालों के घर भी सुरक्षित नहीं है. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की हत्या ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. घटना यमुनानगर जिले की है, जहां बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर में लूटपाट की है. निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड है और वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं.
लूटपाट के साथ बुजुर्ग महिला का कत्ल : दोपहर करीब 1 बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थीं. जानकारी के अनुसार उन्हें अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था. फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वो घर वापिस पहुंची तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सास राजबाला की डेड बॉडी नीचे पड़ी हुई थी.
पुलिस की जांच जारी : वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड के जरिए इलाके की जांच शुरू की. घर में लगे CCTV कैमरों में हालांकि बदमाशों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई. ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर आए होंगे.