Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दिन-दिहाड़े घर में घुसकर पुलिस इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर ! घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप

0 242

CRIME DESK, NATION EXPRESS, यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की मां को मौत के घाट उतार दिया और गहने लेकर फरार हो गई। इस घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, वहां आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे।

हरियाणा में एक बार फिर खाकी की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर लूटपाट की और उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी और एसपी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घर में लगे CCTV कैमरों में कोई सुराग नहीं मिला है.

- Advertisement -

यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर की मां के शव को एंबुलेंस में रखते हुए कर्मचारी। - Dainik Bhaskar

इंस्पेक्टर की मां का मर्डर : हरियाणा में अब पुलिसवालों के घर भी सुरक्षित नहीं है. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की हत्या ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. घटना यमुनानगर जिले की है, जहां बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर में लूटपाट की है. निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड है और वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं.

हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर की मां की दिनदहाड़े हत्या | चंडीगढ़ समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया

लूटपाट के साथ बुजुर्ग महिला का कत्ल : दोपहर करीब 1 बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थीं. जानकारी के अनुसार उन्हें अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था. फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वो घर वापिस पहुंची तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सास राजबाला की डेड बॉडी नीचे पड़ी हुई थी.

पुलिस की जांच जारी : वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड के जरिए इलाके की जांच शुरू की. घर में लगे CCTV कैमरों में हालांकि बदमाशों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई. ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर आए होंगे.

वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच करते हुए।
सुरक्षा पर सवाल : इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस परिवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस प्रकार एक पुलिस अधिकारी के घर पर इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ होता है कि बदमाशों में खाकी का डर नहीं रहा. पुलिस के आला अधिकारी इस घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं, ताकि इस दिल दहलाने वाली घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
Report By :- UZMA MIRZA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, यमुनानगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309