Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पहले चरण की वोटिंग से पहले माहौल गरम ! जमीयत उलेमा का फरमान- मुसलमान एक होकर INDIA गठबंधन को अपना वोट दे

0 231

CITY DESK, NATION EXPRESS, LOHARDAGA

झारखंड में पहले चरण की वोटिंग से पहले माहौल गरम हो गया है। देश की मौजूदा हालात को बताते हुए जमीयत उलेमा की लोहरदगा इकाई ने INDIA ब्लॉक को वोट करने की अपील की है। इस पर गोड्‌डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल खड़े किए हैं। दुबे ने X पर लिखा है, ‘ क्या यह देश के मुसलमानों के कानून से चलेगा? उन्होंने लिखा है कि यह फतवा भारत की एकता और अखंडता पर प्रहार है।’ लोहरदगा में कल 13 नवंबर को वोटिंग होगी।इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील, सांसद निशिकांत ने उठाए सवाल - Dainik Bhaskar

जमीयत उलेमा ने पत्र में लिखा है

- Advertisement -

जमीयत उलेमा ने अपने लोगों को लिखे पत्र में कहा है, ‘मुसलमानों को एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ बोर्ड कानून लाकर और घुसपैठियों के बहाने डराया-धमकाया जा रहा है।’ इस सिलसिले में ‘जमीयत उलेमा झारखंड” से राय मशवरा करने के बाद ‘जमीयत उलेमा जिला लोहरदगा’ मुसलमानों से अपील करती है कि वक्त का तकाजा है कि मुसलमान एक होकर INDIA गठबंधन को अपना वोट दे और दिलाएं।”

Jharkhand Election: 'देश मुसलमानों के कानून से चलेगा', जमीयत उलेमा की अपील  पर बोले Nishikant Dubey |हाल में झारखंड में दिए गए भाजपा नेताओं का बयान देखिए

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार मुस्लिमों पर आक्रामक है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर CM योगी आदित्यनाथ तक लगातार हमला कर रहे हैं।

QuoteImage

कांग्रेस और उसके सहयोगी कश्मीर में धारा 370 लाने के लिए प्रयासरत हैं। हमने इस कानून को जमीन में गाड़ दिया है। अब ये नहीं आ सकता। -नरेंद्र मोदी, पीएम

QuoteImage

QuoteImage

हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। घुसपैठिए ने आदिवासी लड़की से शादी की तो जमीन उसके नाम नहीं होगी। – अमित शाह, गृहमंत्री

QuoteImage

QuoteImage

हेमंत सरकार ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है। बगल में उत्तर प्रदेश है, जाकर वहां देख लीजिए। अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो राम नाम सत्य का हो जाता है। जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं। इसलिए सबको एक रहना है। कांग्रेस-झामुमो के झांसे में नहीं आना है। भाजपा आएगी तब ही बेटी सुरक्षित रहेगी। -योगी आदित्यनाथ, सीएम, UP

QuoteImage

​​​​​​Order to vote for INDIA alliance | जमीयत उलमा का फरमान- मुस्लिम INDIA को वोट  दें: वोटिंग से एक दिन पहले लोहरदगा में पत्र वायरल, BJP सांसद निशिकांत दुबे  भड़के - Ranchi

जमीयत उलेमा-ए-हिंद क्या है

जमीयत उलेमा-ए-हिंद भारत के प्रमुख इस्लामिक संगठन में से एक है। संगठन की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी स्थापना 1919 में हुई थी। यह संगठन देवबंदी विचारधारा से प्रभावित है। देवबंद की स्थापना 1919 में तत्कालीन इस्लामिक विद्धानों ने की थी, जिसमें अब्दुल बारी फिरंगी महली, किफायुतल्लाह देहलवी, मुहम्मद इब्राहिम मीर सियालकोटी और सनाउल्लाह अमृतसरी शामिल थे।

Jharkhand Election 2024 : लोहरदगा में मुस्लिम संगठन जमियत उलमा का फरमान |  JMM | Election 2024

कल पहले चरण की होगी वोटिंग

झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले फेज का मतदान कल 13 नवंबर को 43 सीटों पर होगा। इसमें 15 जिले की सीटें शामिल है। मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है। खास बात है कि लोहरदगा में पहले चरण में वोटिंग है। वहां से कांग्रेस के प्रत्याशी मंत्री रामेश्वर उरांव हैं।

मौजूदा मुल्क के हालात को…’, झारखंड में जमीयत उलेमा के आदेश पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए बुधवार (13 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच लोहरदगा जिले में जमीयत उलेमा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वो अपना वोट “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को ही दें. वहीं अब इस आदेश पर बीजेपी ने हमला बोला है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर जमीयत उलेमा के आदेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “क्या यह देश मुसलमानों के कानून से चलेगा? यह फतवा भारत की एकता और अखण्डता पर प्रहार है.” 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309