Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राम मंदिर भूमि पूजन: पहली बार सामने आया कार्ड, PM मोदी-RSS प्रमुख का नाम

0 425

अयोध्या :-  राम जन्मभूमि मंदिर (RAM JANAM BHUMI) के भूमिपूजन की तैयारी हो चुकी है. भूमि पूजन ( bhoomi pujan) से पहले तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठानों की भी शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम के मेहमानों को न्योता (INVITATION) भेजा जा चुका है. 5 अगस्त को दोपहर में पीएम मोदी (PM MODI) भूमिपूजन में शामिल होंगे. अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (IQBAL ANSARI) को भी भूमि पूजन का आमंत्रण भेजा गया है. खास बात है कि इस आमंत्रण पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख  (RSS CHIEF) मोहन भागवत हिस्सा लेंगे.

  • ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने भेजा आमंत्रण पत्र
  • RSS प्रमुख मोहन भागवत होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि

- Advertisement -

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा. विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे. गौरतलब है कि राम मंदिर का भूमिपूजन बुधवार यानी 5 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे होगा. इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा लोगों को ही आने का आमंत्रण दिया गया है.

इकबाल अंसारी बोले- राम की मर्जी से मिला न्योता

आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमे न्योता मिला है. अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है. मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं. कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा. इकबाल अंसारी, भूमिपूजन में पीएम नरेंद्र मोदी को राम चरित मानस और राम नामा भेंट करेंगे.

राममय हुई अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन में अब बस दो दिन बचे हैं. अयोध्या में इस ऐतिहासिक मौके के लिए जबरदस्त तैयारी चल रही है. गलियों और इमारतों को सजाया-संवारा जा रहा है. भूमिपूजन का वो पवित्र दिन करीब आ रहा है जो लंबे संघर्ष के बाद साकार हो रहा है, इसलिए अभूतपूर्व तैयारियां हो रही हैं.

Report By :- Sakshi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309