Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खुल गए शॉपिंग मॉल, सैलून…पहला दिन साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन में बीता, 600 करोड़ रु. का टैक्स सरकार को सालाना मिलता है झारखंड से

0 424

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

कोरोना महामारी के कारण 5 महीने से बंद पड़े शहर के शॉपिंग मॉल, होटल और सैलून शनिवार से खुल गए। इससे मॉल में एक बार फिर से लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई है। हालांकि पहला दिन होने के कारण मॉल की कई दुकानें बंद रहीं। न्यूक्लियस मॉल की 12-15 दुकानें खुली हुई थीं लेकिन अधिकतर में कपड़े-जूते समेत अन्य सामान को अच्छी तरह से सेनेटाइज करने का काम किया गया। मॉल में सभी जगहों पर मशीन से फॉगिंग की गई। मॉल में ग्राहकों की एंट्री इंफ्रारेड थर्मामीटर से बॉडी टेंपरेचर की जांच और हाथ को सेनेटाइज करने के बाद ही दी गई।

Two affluent young women shopping at the Select Citywalk mall in New Stock  Photo - Alamy

- Advertisement -

न्यूक्लियस मॉल के एक बड़े ब्रांड के आउटलेट में खरीदारी करने आए पहले और दूसरे कस्टमर का स्वागत गुलाब फूल देकर किया गया। मॉल स्थित दुकान संचालकों ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सुरक्षा का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है। सरकार के आदेश पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि 5 महीने से दुकानें बंद होने के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। उम्मीद है कि जल्द ही कारोबार रफ्तार पकड़ लेगा। न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल का कहना है कि मॉल खुलने से सबसे अधिक खुशी यहां के 220 कर्मचारियों और स्टोर मालिकों को हुई है। एक-दो दिन की साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन के बाद स्टोर चलने लगेंगे।

Mall vacancy rises to 30% across Indian cities - eb247 - Companies And  Markets - Real Estate - Emirates24|7
लिफ्ट, एस्क्लेटर को सेनेटाइज करने पर ध्यान: मॉल में सबसे अधिक उपयोग ग्राहक लिफ्ट और एस्क्लेटर का करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इन्हें कई बार सेनेटाइज किया जाएगा, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। इधर होटल को भी सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं सैलून में किस तरह से टॉवेल, सेविंग ब्रश का इस्तेमाल किया जाएगा, इसपर संचालकों ने अापस में विचार किया, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

200 छोटे-बड़े होटल और करीब 100 बैंक्वेट हॉल हैं रांची में

बोले संचालक… राहत दे सरकार, बिजली का फिक्स्ड चार्ज माफ हो

सरकार द्वारा शॉपिंग मॉल और सैलून खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए संचालकों ने आभार व्यक्त किया है। कहा कि इस निर्णय से जहां सरकार को राजस्व मिलना शुरू हो जाएगा, वहीं हजारों लोगों की आय के साधन शुरू हो जाएंगे। कहा कि हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं और मांग करते हैं कि जितने दिन मॉल बंद रहे हैं, उतने दिनों की बिजली के फिक्स्ड चार्ज को माफ किया जाए।

Hair Stylist Making Ringlets To Brunette Woman. Hairdresser Working.. Stock  Photo, Picture And Royalty Free Image. Image 90707495.

होटल-सैलून संचालकों ने कहा थैंक्यू…राहत…बढ़ रहा था तनाव अब परेशानी दूर होगी

पंचवटी प्लाजा के एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका का कहना है कि सरकार के निर्णय से राहत मिली है। पिछले 5 महीनों से घर में बैठे रहने से मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा था और पार्लर में कार्यरत ब्यूटीशियन भी काफी परेशान थीं। उम्मीद है कि अब कस्टमर आने लगेंगे। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए काम किया जाएगा।

भरोसा… दिशा-निर्देशों का अक्षरस: पालन होगा

होटल कैपिटल हिल के संचालक संजय भाटिया ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया और आश्वस्त किया है कि दिशा-निर्देशों का अक्षरस: पालन किया जाएगा। कहा कि इतने दिनों तक लगातार होटल बंद रहने से न सिर्फ हमें बल्कि ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। होटल व्यवसाय को पटरी पर आने में कुछ समय लगेगा।

Report By- Shadab Khan / Simran Singhania, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309