Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राहुल का तंज, जेईई-नीट पर चर्चा के बजाय खिलौने पर मन की बात कर गए पीएम मोदी

0 304

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ में खिलौनों पर चर्चा करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल ने कहा कि जेईई-नीट के उम्मीदवार चाहते थे कि पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन वह खिलौनों पर चर्चा कर चले गए।

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के समापन के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘जेईई-नीट के उम्मीदवार पीएम से ‘परीक्षा पर चर्चा’ विषय पर चर्चा चाहते थे, लेकिन पीएम ने ‘खिलौने पर चर्चा’ की।’ गौरतलब है कि देशभर में जेईई-नीट के उम्मीदवार कोरोना संकट के दौरान परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं।

- Advertisement -

दरअसल, पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए खिलौना बाजार को लेकर ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने खिलौनों को बाहर से आयात करने के बजाय उन्हें स्थानीय तौर पर तैयार करने पर जोर दिया।

Viral Rahul Modi scores 420 rank in UPSC, netizens crack up with 'bizarre  coincidence' | Trending News – India TV

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भारतीय खिलौने हमारे चिंतन का विषय है। हाल ही में, इस बात पर मंथन हुआ है कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें। भारत खिलौना उत्पादन का बहुत बड़ा हब कैसे बने। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का है लेकिन इसमें भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है।

उन्होंने कहा, ‘देश में स्थानीय खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं। लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि विश्व खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का है, सात लाख करोड़ रुपयों का इतना बड़ा कारोबार, लेकिन भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम है।’

Report By :- Anuja Awasthi, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309