Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हिना खान (HINA KHAN) को नागिन के अवतार में देखने के लिए दर्शक बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं

0 311

मुम्बई:- एकता कपूर (EKTA KAPOOR) जल्द ही नागिन (NAGIN) का अगला सीजन लेकर आ रही हैं. नागिन 5 को लेकर फैंस बेहद उत्साहित है. इस शो में हिना खान (HINA KHAN) को नागिन के अवतार में देखने के लिए दर्शक बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान गुरुवार यानी 30 जुलाई से ‘नागिन 5’ की शूटिंग करेंगी. डेट्स की परेशानी के कारण हिना कुछ ही एपिसोड का हिस्सा होंगी.हिना खान के साथ टीवी के मशहूर एक्टर मोहित मल्होत्रा ​​और धीरज धूपर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

- Advertisement -

 

इससे पहले मोहित और हिना दोनों हैक्ड फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

Report By :- Anjali Sharma (Mumbai) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309