Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर ! हाई प्रोफाइल सीटों पर कहीं पूर्व स्पीकर तो कहीं पूर्व मुख्यमंत्री आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

0 67

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS,रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं 73 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं.

पहले चरण के महासमर में चंपई, सीपी, मिथिलेश, बन्ना गुप्ता की प्रतिष्ठा दांव पर

चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. वैसे तो इस चुनाव में कुल 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन झारखंड विधानसभा की कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन हाई प्रोफाइल सीटों पर कहीं पूर्व स्पीकर तो कहीं पूर्व मुख्यमंत्री अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

- Advertisement -

राजनीतिक बयानबाजी के बीच चल रहे इस महामुकाबले में एक तरफ बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए के उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ जेएमएम की अगुआई वाले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. कमोबेश सभी सीटों पर इन दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. आइए सबसे पहले जानते हैं पहले चरण के चुनाव के उन दिग्गजों के बारे में जिनकी किस्मत दांव पर लगी है.

झारखंड विस चुनाव : पहले चरण के महासमर में चंपई, सीपी, मिथिलेश, बन्ना गुप्ता  की प्रतिष्ठा दांव पर - Lahar Chakraकई दिग्गजों के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

पहले चरण के चुनाव में जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व स्पीकर और रांची से लगातार छह बार चुनाव जीत चुके सीपी सिंह पर सबकी नजर है. सरायकेला सीट पर इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली का मुकाबला चंपाई सोरेन से है. इसी तरह रांची सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी का मुकाबला सीपी सिंह से है.

many-bigwigs-reputation-is-at-stake-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024

इसके अलावा हेमंत कैबिनेट के सबसे प्रभावशाली मंत्री माने जाने वाले मिथिलेश ठाकुर एक बार फिर गढ़वा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. मिथिलेश ठाकुर का मुकाबला भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी और समाजवादी पार्टी के गिरिनाथ सिंह से है. डाल्टनगंज में कांग्रेस के केएन त्रिपाठी और भाजपा के आलोक चौरसिया के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, हालांकि, झारखंड विधानसभा के पहले स्पीकर इंदर सिंह नामधारी के बेटे दिलीप सिंह नामधारी भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. वह भी चुनाव किसी ओर पलट सकते हैं.

Jharkhand Election first phase
जमशेदपुर पश्चिम सीट पर जदयू के टिकट पर सरयू राय का मुकाबला हेमंत सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता से है. यहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है. वहीं जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आईपीएस डॉ. अजय कुमार के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है.

पहले चरण में 73 महिला प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

पहले चरण के चुनाव में 683 प्रत्याशियों में से 73 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इस चुनाव में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, गीता कोड़ा, शिल्पी नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा दास समेत कई महिला प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. कोडरमा सीट पर एक बार फिर कमल खिलाने के लिए चुनाव लड़ रहीं डॉ. नीरा यादव को चुनौती देने के लिए राजद के सुभाष प्रसाद यादव मैदान में हैं. इसी तरह मांडर सीट से शिल्पी नेहा तिर्की को चुनौती देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सनी टोप्पो मैदान में हैं.

Jharkhand Election first phase

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा की बात करें तो इस बार वे जगन्नाथपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के सोना राम सिंकू से होने वाला है. कुल मिलाकर झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी टक्कर होने की संभावना है और यही कारण है कि जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है और नेताओं की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं.

Report By :- ANUJA AWASTHI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309