Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गन्ने के खेत में रात के अंधेरे में दो दिल मिल रहे थे मगर चुपके- चुपके !  नजर पड़ते ही प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

0 110

BIHAR DESK, NATION EXPRESS, नालंदा 

नालंदा के एक छोटे से गांव की सुबह उस दिन साधारण नहीं थी। खेत के बीचोंबीच पड़े एक युवक के शव ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव में वही फुसफुसाहट, वही बेचैनी, वही सवाल कि यह कैसे हुआ। लेकिन इस कहानी की जड़ें कहीं गहरी थीं, जहां प्रेम, डर, समाज और छिपे तनाव एक साथ मिलकर एक अपराध की तरफ बढ़ रहे थे।

जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में 17 नवंबर की सुबह खेत में एक युवक की लाश मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय ईशु कुमार के रूप में हुई। शुरुआत में पुलिस के सामने यह तय करना मुश्किल था कि यह हत्या है या हादसा, लेकिन शव पर मिले गहरे चोट के निशानों ने शक की दिशा बदल दी। इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया पूरी वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का खौफनाक मोड़ था। डीएसपी कुमार ऋषिराज ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि बीते रविवार की रात ईशु अपनी प्रेमिका से मिलने खेत पहुंचा था। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे और उस रात भी वे खेत में मिल रहे थे। इसी दौरान लड़की के घरवालों को उनके रिश्ते की भनक लग गई। 

- Advertisement -

मृतक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskarवह आखिरी रात

घटना वाले दिन रात सामान्य ही थी। युवक घर से निकला और खेत की ओर चला गया। शायद उसे लगा कि रात की शांति उन्हें कुछ देर मिलने का मौका दे देगी। लेकिन यह एक ऐसी रात बन गई जिसने सब कुछ बदल दिया। महिला के परिजनों को जब इस मुलाकात की खबर मिली, तो वे गुस्से में मौके पर पहुंच गए। खेत की अंधेरी मिट्टी पर कुछ ही देर में चीखें और मारपीट की आवाजें फैल गईं। युवक को इतना पीटा गया कि वह वहीं गिर पड़ा। परिजन भाग गए और खेत में सिर्फ खामोशी रह गई।

कॉल रिकॉर्ड से खुला राज

गुस्से में भरे प्रेमिका के पिता पंजाबी मांझी, भाई अजीत मांझी और दो चचेरे भाई सूरज कुमार और नीतीश कुमार मौके पर जा पहुंचे। वहां उन्होंने ईशु की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट इतनी भयंकर थी कि ईशु को अंदरूनी गंभीर चोटें आईं और वहीं उसकी मौत हो गई। घबराए हुए चारों आरोपी शव को खेत में छोड़कर रातों-रात फरार हो गए। खेत में शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा था। तभी पुलिस ने ईशु के मोबाइल को खंगाला। उसमें एक नंबर लगातार सामने आ रहा था। इसी नंबर पर ईशु की सबसे लंबी बातचीत होती थी। वारदात वाली रात भी आखिरी कॉल इसी नंबर पर की गई थी।

प्रेमिका से पूछताछ

इस सुराग के आधार पर पुलिस सीधे ईशु की प्रेमिका तक पहुंची। पूछताछ में लड़की ने पूरी घटना की सच्चाई बयां कर दी। बयान के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सबने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। ईशु की बहन पुतुल कुमारी ने बताया कि, “शनिवार को गाड़ी चलाकर घर आया था। गया में रहकर ड्राइविंग का काम करता था। रविवार को दोस्तों के साथ पार्टी की थी। शाम से ही उसका फोन बंद था। सोमवार सुबह खेत में उसका शव मिला।”

Khudaganj murder case solved youth killed over illicit relationship 4 arrested 1चार परिजन गिरफ्तार

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ईशु की शादी 2 साल पहले हुई थी, परंतु दांपत्य संबंध ठीक नहीं थे। घरेलू विवाद बढ़ते-बढ़ते एक साल पहले उसकी पत्नी ससुराल छोड़ मायके चली गई। तब से ईशु अकेले रहता था और इसी दौरान उसका प्रेम संबंध दूसरी लड़की से गहरा हो गया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

     

Report By :- NEHA PANDEY, BIHAR DESK, NATION EXPRESS, नालंदा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309