News Desk, NATION EXPRESS, लखनऊ
लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो रोडवेज बस आपस में भिड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई. एक दर्जन घायल लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.
ये हादसा लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ. हरदोई-काकोरी रोड पर बजानगर मोड़ के पास हरदोई डिपो की बसें ओवरटेक की वजह से आपस में टकरा गईं. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई.
मरने वालों में ड्राइवर भी शामिल है. बस में तकरीबन 20 से 22 सवारी बैठी हुई थीं. हादसे में घायल बाकी सवारियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
एक्सीडेंट के बाद प्रबंध निदेशक परिवहन राज शेखर के मुताबिक, एक जांच कमेटी बनाकर घटनास्थल पर भेजा गया है और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. परिवहन विभाग ने इस क्रम में एआरएम गौरव वर्मा को पूरी देखरेख में घटना की जांच भी दी है. दरअसल, हादसा सुबह करीब 6 बजे हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास हुआ। रोडवेज बस (यूपी-77 एएन 2419) लखनऊ से हरदोई जा रही थी। तभी रास्ते में हरदोई से लखनऊ आ रही दूसरी रोडवेज बस (यूपी 30-एटी 2896) बाजनगर गांव के पास ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकली।
इसी दौरान आमने-सामने रोडवेज बस टकरा गई। वहीं, पीछे से आ रहा ट्रक भी बसों में भिड़ गया। आमने-सामने टक्कर से बसों के परखचे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि बसों के परखच्चे करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गए। हादसे में रोड किनारे होटल पर बैठे लोग भी चपेट आ गए। टक्कर के बाद बसे व ट्रक आपस मे फंस गए। राहगीरो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने जेसीबी व क्रेन बुलाकर फंसी बसों व ट्रक को अलग कर घायलों व मृतको को बाहर निकाला। करीब 3 घंटे बचाव कार्य चला। पुलिस ने मृतको को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। मौके पर जेसीपी नवीन अरोरा व डीसीपी साउथ राइस अख्तर, सुरेश चन्रद रावत पहुंचे।
Report By :- Kashaf Perween, NATION EXPRESS, LUCKNOW