हादसों का बुधवार : 3:45 बजे कार टकराई, राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कलाई टूटी हाथों से खून बह रहा था, बेटे ने बताई रूह कपाने वाली दास्तान
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
सांसद महुआ माजी के बेटे को नींद आ गई और हो गया हादसा…. जख्मी सांसद का हाल जानने CM हेमंत पत्नी कल्पना संग पहुंचे ऑर्किड हॉस्पिटल
- Advertisement -
JMM राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने हासदे की पूरी कहानी बयां की है। सोमवित माजी ने मीडिया को बताया, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई…मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और हमने देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था। उन्होंने हमें बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था। हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं। उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी टेस्ट हो चुके हैं। पांच डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।”
यहां याद दिला दें कि आज यानी बुधवार को भोरे-भोर राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच 39 पर भोर के करीब 3:45 पर उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सांसद के बेटे सोमवित माजी चला रहे थे। झपकी लगने के चलते यह हादसा हो गया। कार में सांसद महुआ माजी के अलावा उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी, बेटा सोमवित माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बासकी सवार थे। सभी लोग माहाकुंभ में स्नान कर वापस रांची लौट रहे थे। हादसे की फैली खबर के बाद लातेहार थानेदार दुलड़ चौड़े स्पॉट पर पहुंचीं और एंबुलेंस की मदद से सांसद और उनके परिवार को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रांची रेफर कर दिया गया। रांची के ऑर्किड अस्पताल में सांसद को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सांसद का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
CM Hemant Soren पत्नी Kalpana Soren संग पहुंचे ऑर्किड :
CM हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची के ऑर्किड अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने इलाजरत जख्मी सांसद महुआ माजी का हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद CM देवघर के लिए रवाना हो गये। देवघर में CM हेमंत सोरेन को शिव बारात में शिरकत करना है। यहां याद दिला दें कि आज यानी बुधवार की भोरे-भोर सांसद महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट हो गाय था। उनका कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी। कार उनके बेटे चला रहे थे। हादसा तालेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास हुआ था। इस हादसे में उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गये। फिलहाल सभी ऑर्किड अस्पताल में हैं।
Report By :- PALAK TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI