Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अनोखी लव स्‍टोरी : 61 साल के बुजुर्ग से 18 साल की लड़की को हुआ प्यार, बोली- इनकी हर एक अदा पे हो गई फ़िदा

0 807

INTERNATIONAL DESK, NATION EXPRESS, PAKISTAN

हम सुनते है कि कम उम्र के लड़के ने ज्यादा उम्र की लड़की से शादी की. बहुत कम ही सुनने में आता है कि कम उम्र की लड़की ने किसी ज्यादा उम्र के लड़के से शादी की. आज हम ऐसे ही एक शादी के बारे में बात करगे. लड़की महज़ 18 साल की और लड़का 61 साल का. लेकिन शादी की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. खबर पाकिस्तान से है, एक शादी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दरअसल, 61 साल के राणा शमशाद ने 18 साल की आशिया से शादी की है. क्या 18 साल की आशिया को 61 साल के राणा शमशाद से ही प्यार हुआ? राणा शमशाद रावलपिंडी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने से उम्र में 43 छोटी आशिया से शादी की है. आखिर दोनों में मोहब्बत की शुरुआत कैसे हुई?  इस बारे में आशिया ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह (राणा शमशाद) हमारे इलाके में गरीब लड़कियों की शादी करवाते थे, मुझे इनकी ये आदत अच्छी लगी.’  आशिया ने आगे बताया कि उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई. मोहल्ले वाले भी इनके बारे में अच्छी बातें करते थे. इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो शमशाद से शादी करेंगी.

- Advertisement -

Ajab Gajab Love, Girlfriend Boyfriend Video, Premi Premka Ka Video, Ladka Ladki Ka Video, Chachaji Ka Video, Viral Video, Trending Video, OMG Video, Couple Funny Video, Zara Hatke, viral love story, bizarre love story, viral news, today viral news, viral today, trending now, google trends, latest viral video, viral reels, viral video, today viral news, commedy videos, funny videos, best viral video,Strange News, अजीबोगरीब, ऑड न्यूज, अजब गजब, Weird News, odd news, Most Searched Story, Most Weird news in hindi, world news, ajab gajab, jara hatke news, offbeat news, old man love story, old man young girl love story

मेरा बहुत ध्यान रखती हैं आशिया

शमशाद ने कहा कि वह खुद को काफी खुशनसीब मानते हैं कि इस उम्र में लाइफ पार्टनर मिला. वह बोले, आशिया मेरा बहुत ध्यान रखती हैं. 

वहीं, आशिया ने कहा, शमशाद भी उनका खूब ध्यान रखते हैं. आशिया ने बताया, ‘उन्हें  जिस चीज की भी जरूरत होती है, वह ला देते हैं. मेरे परिवार की भी मदद करते हैं.’ 

18 year girl Aashia marry with 61 years old Man Rana Shamshad in Rawalpindi Pakistan | Love Story: 18 साल की आशिया का 61 साल के शमशाद पर आया दिल, अनोखी हैजोड़े आसमान में बनते हैं

शमशाद ने बताया कि उनकी शादी की बात सुनकर कई रिश्तेदारों ने मुंह बनाए. लोग वैसे भी जीने नहीं देते हैं. कोई न कोई रुकावट पैदा करने की कोशिश करता है. लोग उम्र के अंतर को लेकर असहज थे.

लोग कहते हैं, इसमें तूने क्या  देखा

जब आशिया से इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इतनी कम उम्र में बड़ी उम्र के शख्स से शादी करने की क्या जरूरत थी तो आशिया ने कहा, ‘रिश्तेतदार तो अब भी कहते रहते हैं, लोग वैसे भी बात करने से पीछे नहीं हटते हैं. मैं जब भी मोहल्ले में जाती हूं तो लोग कहते हैं कि तूने उसमें क्या देखा?’ आशिया ने कहा कि वह लोगों को नहीं समझा सकती हैं. उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है.

Report By :- HEENA KHAN, INTERNATIONAL DESK, NATION EXPRESS, PAKISTAN

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309