Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दुष्कर्म से आहत बहन ने फांसी लगाकर दी जान, भाई की पुकार फांसी के बदले दोषी को फांसी दे सरकार

0 415

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

एक भाई की करुण पुकार फांसी के बदले फांसी दे दो सरकार

चंदवा में एक दिल को झकझोर ने वाली खबर प्रकाश में आई है। थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम बरवाटोली जमुवारी की एक युवती लक्ष्मी कुमारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना के बाद गांव में दुख का माहौल व्याप्त है।

- Advertisement -

Daughter committed suicide in Kaithal after informed of the father deathघटना के बाद मृतिका के भाई अतुल कुमार सिंह ने चंदवा थाना पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए प्रशासन से फांसी के बदले दोषी को फांसी देने का मांग किया है। उसने बताया कि लक्ष्मी पढ़ाई लिखाई में काफी तेज तरार थी। उसने मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर गांव का नाम रोशन किया था।

कुछ दिनों से उसकी बहन पर चंदवा प्रखंड के चकला ग्राम निवासी आशीष किशोर नाथ शाही की गलत नजर थी। यह युवक लड़की को बार-बार तंग करता था युवक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद उसकी बहन ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था । लेकिन समय रहते उसकी बहन को बचा लिया गया जिसके बाद बहन ने अपने सभी लोगों ने से बात विचार करना बंद कर दिया था। वह आहत होकर गुरुवार की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इधर घटना के बाद जमुआरी गांव के लोगों में भी आक्रोश देखा गया लोगों ने लातेहार एसपी से भी दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग किया है।

Report By :- PALAK SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309