रांची में भाई बना हैवान ! बहन को मेले में बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप… पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
Ranchi Tamar Gangrape Case: झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी भाई ने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया. घूमने के बहाने अपनी ही चचेरी बहन को बुलाया और फिर उसके चार दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.
भाई-बहन का रिश्ता इंसान के जीवन के सबसे पवित्र और खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है. यह प्यार, विश्वास, सम्मान और हल्की-फुल्की नोकझोंक के बंधन से जुड़ा होता है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी चचेरे भाई ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी बहन को धोखे से मेले में बुलाया. फिर अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की घटना को अंजाम दिया.
- Advertisement -
पीड़िता के चचेरे भाई (बड़े चाचा का बेटा) ने उसे मेले में घूमने के बहाने तमाड़ थाना क्षेत्र के मारधान मोड़ के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर युवती ने देखा कि उसका चचेरा भाई एक अन्य युवक के साथ खड़ा है. बातचीत के दौरान उसके दोस्तों ने अचानक उसका मुंह कपड़े से बांध दिया और जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया.
बंधक बनाकर किया रेप
इस दौरान दो और युवकों को भी बुलाया गया और सभी आरोपी उसे सोना टुंगरी नामक स्थान पर ले गए, जहां पहले से ही दो युवक मौजूद थे. वहां चारों युवकों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता को लगभग 3-4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया.इसके बाद उसे मोटरसाइकिल से तमाड़ से बुंडू और फिर एक अन्य मोटरसाइकिल पर रांची के एक कमरे में ले जाया गया. अगले दिन सुबह आरोपी उसे वापस मारधान मोड़ पर छोड़कर फरार हो गए.
दो आरोपियों की पहचान, चार पर FIR
पीड़िता ने तमाड़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल दो आरोपियों की पहचान राहुल महतो और समीर महतो के रूप में की है. चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. यह शर्मनाक वारदात सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मामला चर्चा का विषय बन गया है.
रांची में गैंगरेप की यह पहली वारदात नहीं
राजधानी रांची में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. मई महीने में चान्हो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके कथित नाबालिग प्रेमी समेत कुल 5 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया था, जबकि दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस घटना में पीड़िता को उसके प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया और पहले खुद उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे अपने साथियों के हवाले कर दिया. कुल 5 आरोपियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
Report By :- PALAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI