CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
- पुलिस और जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान
- किसी भी वार्ड से नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री
- डीसी और एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान
- सिटी एसपी और सदर एसडीओ के नेतृत्व में चलाई गई छापेमारी अभियान
रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) में तीन घंटे तक सघन छापेमारी की. इस दौरान जेल के अंदर कुख्यात कैदियों सहित अन्य सभी कैदियों के वार्डों की जांच की गई. प्रशासन और पुलिस की टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर जेल के पुरुष व महिला वार्ड, सेल और जेल अस्पताल की भी गहन जांच की. लगभग तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में पुलिस को जेल के भीतर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या सामग्री बरामद नहीं हुई.
- Advertisement -
प्रशासन के अनुसार, जेल के भीतर सब कुछ सामान्य और नियंत्रण में पाया गया. हर बार की तरह इस बार भी जेल में शांति व्यवस्था बनी रही और किसी तरह की अवैध गतिविधि या सामग्री का खुलासा नहीं हुआ.
बता दें कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी पारस राणा और सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी दल में छापेमारी दल में सिटी डीएसपी के वी रमन, सदर डीएसपी संजीव बेसरा, लालपुर थानेदार रूपेश सिंह, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी खेलगांव के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
हर वार्ड की हुई चेकिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल में शामिल जवानों की अलग-अलग 16 टीम बनाकर सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ जेल अस्पताल की भी जांच की गई. निरीक्षण के क्रम में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. इस दौरान केंद्रीय कारा के जेलर एवं जेल सुपरिटेंडेंट भी उपस्थित रहे, जिनसे अधिकारियों ने केंद्रीय कारा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर और कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI