एक बीवी, 4 गर्लफ्रेंड, 10 बॉडीगार्ड, लग्जरी गाड़ियां और 15 लोगों की टीम… फ्रॉड IAS का गजब का ‘मायाजाल’ और लग्जरी लाइफ का पर्दाफाश
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, गोरखपुर (UTTAR PARDESH)
फर्जी आईएएस अधिकारी ललित किशोर पीआरओ और 10 गनर तक साथ रखता था। उसकी अय्याशी का हाल यह था कि उसका मासिक खर्च पांच लाख रुपये था। पढ़ें चौंकाने वाले खुलासे।
गोरखपुर की गलियों में पिछले पांच महीनों से एक ऐसा खेल चल रहा था, जिसमें चमक बहुत थी, पर सच की रोशनी बिल्कुल नहीं। एक किराये के मकान से उठता था रुतबे का धुआं, नीली बत्ती की झिलमिल, लाइफस्टाइल में एलीटनेस का तड़का और दावा कि “मैं 2022 बैच का IAS हूं।” लेकिन सच सामने आया तो परत दर परत खुलता गया एक शातिर दिमाग का साम्राज्य। सीतामढ़ी का रहने वाला ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार, कभी एक कोचिंग में गणित पढ़ाता था।
- Advertisement -

MAC, PHD की राह पर चलने वाला ये युवक 2023 में एडमिशन के नाम पर दो लाख लेने के आरोप में कोचिंग से निकाला गया। पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोले। पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि 10–12 गनर, हर एक की तनख्वाह 30,000 रुपये, एक मैनेजर, वेतन 60,000 रुपये, स्कॉर्पियो और अर्टिगा, दोनों की 30,000 रुपये EMI, होटल में 30,000 रुपये किराया और खुद को सरकारी अधिकारी दिखाने के लिये निजी गाड़ियों पर ‘सरकारी कार्य’ लिखवाना उसकी फितरत हो गई। जब वह किसी स्कूल, होटल या कार्यक्रम में पहुंचता तो उसके आगे-पीछे गनरों का काफिला चलता। लोग सोचते, “अरे ये तो बड़ा अधिकारी है।” इसी भरोसे में उसकी ठगी का नेटवर्क और गहरा होता गया। उसकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी खलनायक जैसी निकली। पुलिस के अनुसार, उसकी एक पत्नी और दो बच्चे, चार प्रेमिकायें, तीन गोरखपुर की और एक सीतामढ़ी की और इनमें तीन गर्भवती है। महंगे मोबाइल, ज्वैलरी, कैश, ललित इन सब पर पानी की तरह पैसे बहा रहा था। हर रिश्ता, एक नया मुखौटा। गुजरे पांच महीनों से वह परिवार और साले के साथ यही मकान ठिकाना बनाकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था, ऑनलाइन भी, ऑफलाइन भी। वह कई स्कूलों में ‘निरीक्षण’ के नाम पर पहुंच चुका था। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान भी दो गाड़ियां और गनर लेकर पहुंच गया था।

3 BHK का अपार्टमेंट, थाने से सिर्फ 500 मीटर दूर
गर्लफ्रेंड के बयान होगा, पत्नी की भूमिका की जांच शुरू
गाड़ियों के हूटर बजाते हुए चलता था
SDM को जड़ दिया था थप्पड़/sootr/media/media_files/2025/12/11/fake-ias-officer-gaurav-kumar-singh-scandal-gorakhpur-up-2025-12-11-18-56-12.jpg)
पुलिस को गौरव ने बताया- अंडरग्राउंड रहने के दौरान 3 साल पहले मैंने बिहार की ही एक लड़की से प्यार का ड्रामा किया। उसको लेकर घर से भाग गया। उससे एक मंदिर में शादी भी कर ली। अब मुझे पैसों की जरूरत थी। इसलिए अपने साले अभिषेक की मदद से लोगों को नौकरी दिलाने और सरकारी ठेका दिलाने का ऑफर देकर रुपए ऐंठने लगा।