गजब! चोरी के लिए घर में घुसा चोर, घर में नहीं मिला कोई कीमती सामान तो बिस्तर पर लेटी महिला का चूम लिया गाल
CITY DESK, NATION EXPRESS, मुंबई
मुंबई के मलाड स्थित कुरार इलाके में 3 जनवरी को एक अनोखी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक चोर चोरी के इरादे से एक महिला के घर में घुसा, लेकिन जब उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला, तो उसने महिला को चूमकर (Kiss) वहां से फरार हो गया. यह घटना सुनने में जितनी अजीब है, उतनी ही ये लोगों को हंसा रही है.
- Advertisement -
घर में नहीं मिला कुछ, तो महिला को ही किस कर लिया
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय महिला अपने घर में अकेली थी तब यह घटना हुई. चोर ने घर में घुसते ही दरवाजा बंद कर दिया और महिला का मुंह बंद कर दिया. उसने महिला से नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान मांगे. महिला के यह बताने पर कि उसके पास कुछ भी नहीं है, चोर ने गुस्से में उसे चूमा और बिना कुछ चुराए भाग गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
फिर महिला ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को उसी शाम गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि चोर बेरोजगार है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है.
ऐसी घटनाओं से लेना चाहिए सबक
यह घटना हैरान कर देने वाली थी, क्योंकि आमतौर पर चोर सामान चोरी करने के बाद फरार होता है. मगर, यहां तो जब चोर को कुछ सामान नहीं मिला तो महिला को ही चूमकर भाग गया. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि केवल कानून व्यवस्था मजबूत करने से ही समाधान नहीं होगा, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता लाने की भी जरूरत है.
कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, बेरोजगार है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है और उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह फिलहाल बेरोजगार है और अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। यह घटना काफी अजीब थी, क्योंकि आमतौर पर चोरों का उद्देश्य चोरी करना होता है, लेकिन इस मामले में चोरी करने के बाद आरोपी का इस तरह का व्यवहार पुलिस के लिए भी हैरानी का कारण बना।
Report By :- MEENAKSHI SINGH, CITY DESK, NATION EXPRESS, मुंबई