जामा मस्जिद के पास बवाल ! मंगला जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारा लगाने के बाद दो पक्षों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े, पूरा इलाक़ा पुलिस छावनी में तब्दील
CITY DESK, NATION EXPRESS, हजारीबाग
दो पक्षों के बीच झड़प हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है- अरविंद कुमार सिंह, एसपी
जिले में मंगला जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग भी की. स्थिति की नजाकत को देखते हुए हजारीबाग एसपी घटनास्थल पर मौजूद रहे और लोगों से शांति की अपील की.
- Advertisement -
मंगलवार देर रात हजारीबाग में दूसरा मंगला जुलूस निकाला गया था. मिली जानकारी के अनुसार मंगला जुलूस के दौरान झंडाचौक के पास आपत्तिजनक नारा लगाने के बाद विवाद बढ़ा, जिसके बाद झंडा चौक जामा मस्जिद रोड के निकट दो समुदाय आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच पथराव भी हुआ. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. जैसे ही बात आग की तरह फैली हजारों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. यहां के हालात को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में बल की तैनाती की गई. जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ भी की। वहीं, भीड़ को नियंत्रण के लिए प्रशासन ने हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। वहीं, रामनवमी महासमिति सदस्य, स्थानीय जिला प्रशासन, समाज के लोग भीड़ को समझाने और स्थिति नियंत्रण करने की प्रयास में जुटे रहे.
आपत्तिजनक नारा और गाने को लेकर हुआ विवाद
पथराव की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई पथराव रोकने के लिए पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी ,जिससे भीड़ तीतर भीतर हुई. यहां आपत्तिजनक नारा और सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई और फिर पथराव होने लगा. घटना के बाद से ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. फिलहाल, दोनों समुदाय के लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
Report By :- PRITI PANDEY, CITY DESK, NATION EXPRESS, हजारीबाग