Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

12 रुपये में बच्चे तो 17 में बड़ों का कटा ‘मौत का टिकट : ठेकेदारों को यह हिम्मत कहां से मिली कि बिना एनओसी के खोल दिया पुल?

0 350

NEWS DESK, NATION EXPRESS, GUJRAT

मोरबी ब्रिज हादसे में मौत का सिलसिला अभी जारी है. अब तक 160 से अधिक मौत की पुष्टि हो चुकी है

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मौत का सिलसिला अभी जारी है. अब तक 160 से अधिक मौत की पुष्टि हो चुकी है. आशंका है कि अभी भी काफी लाशें निकल सकती हैं. तीन दिन पहले ही खुले इस पुल पर सरकार ने बच्चों के लिए 12 रुपये तो बड़े लोगों के लिए 17 रुपये का टिकट लगाया था. ऐसे में मौत के शिकार हुए ये तमाम लोगों ने पुल पर चढ़ने से पहले ही अपनी मौत का टिकट कटा लिया था. मच्छू नदी पर बने इस पुल पर हुए हादसे के वक्त छह सौ से अधिक लोग बकायदे टिकट लेकर छठ पूजन के लिए आए थे.

- Advertisement -

नगर पालिका के साथ हुए एग्रीमेंट में टिकट की दर 15 थी, कंपनी 17 रुपए में बेच रही थी | In agreement With Morbi Municipality, Ticket Rate Was 15 And Oreva Charged 17 rupees - Dainik Bhaskarशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से ठीक पहले इस पुल में प्रवेश के लिए छह सौ से अधिक लोगों को टिकट खरीदा था. दावा किया जा रहा है कि इनमें से करीब साढ़े पांच सौ लोग हादसे के वक्त पुल पर ही थे. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एनडीआरफ और एसडीआरएफ के अलावा वायुसेना और नौसेना की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं. अब तक सौ से अधिक शव निकाले जा चुके हैं. वहीं दो सौ से अधिक लोगों को जिंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं सरकार ने इस हादसे और ‘मौत के टिकट’ की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

वो 15 सेकंड और 134 मौतें, आखिर क्यों समय से पहले खोल दिया गया पुल, पढ़ें A to Z डिटेल | TV9 Bharatvarshपुल पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे

प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक मरम्मत के बाद हाल ही में खुले इस पुल पर क्षमता से अधिक भीड़ थी. पुल प्रबंधन ने ज्यादा कमाई के चक्कर में टिकटों की बिक्री करते समय पुल की क्षमता का ध्यान नहीं रखा. माना जा रहा है कि पुल में कुछ तकनीकी दिक्कत भी थी. इन सब तथ्यों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

झूलने वाले पुल ने झुलाया मौत का झूला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंग्रेजों के जमाने में बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद बंद हो गया था, लेकिन हाल ही में इसे मरम्मत के बाद दोबारा से शुरू किया गया था. चूंकि रविवार का अवकाश भी था, और छठ पूजा भी. इसलिए बड़ी संख्या में लोग पूजा और पर्यटन के लिहाज से यहां पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं में से कुछ शरारती तत्व इस पुल को हिला रहे थे. इसकी शिकायत भी पुल प्रबंधन से की गई. बावजूद इसके पुल प्रबंधन ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. आखिर में बीच से धंसते धंसते पूरा पुल कोलैप्स हो गया.

मोरबी ब्रिज का टिकट : बच्चों के लिए 12 और बड़ों के लिए 17 रुपये, 141 लोगों का कटा 'मौत का टिकट' - #Khabarसीएम पटेल ने किया मौका मुआयना

हादसे की सूचना मिलने पर रविवार की देर रात ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मोरबी पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल में भी जाकर घायलों के इलाज व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने अधिकारियों व डॉक्टरों को सभी घायलों के इलाज का समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि यह हादसा बेहद गंभीर है. इसकी जांच भी इतनी ही गंभीरता से होगी. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुल की प्रबंधन टीम पर आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज कर पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि घायलों का अस्पतालों में बेहतर इलाज चल रहा है. कई घायलों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है. वहीं नदी में बाकी लोगों को तलाशने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं

Report By :- SWATI PATEL, NEWS DESK, NATION EXPRESS, GUJRAT

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309