Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कांग्रेस विधायक दल की बैठक: प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा – कांग्रेस विधायक मजबूती से सदन में रहेंगे

0 75

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में झारखंड सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस विधायक मजबूती से सदन में रहेंगे. सरकार के कार्यक्रमों को लागू करने में सक्रियता से भाग लेंगे.

Congress Legislature Party meeting

- Advertisement -

कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा

प्रदेश प्रभारी के राजू ने बताया कि 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा सौंपा है. इन विधायकों को हर महीने जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक में उपस्थित रहना होगा. जिले से संबंधित मुद्दों, संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे. जिले के किन मुद्दों को सरकार के स्तर तक ले जाना है, उन मुद्दों का भी पता करेंगे.

जातीय जनगणना पर कांग्रेस का दबाव

कांग्रेस विधायक दल ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार को घेरने का फैसला किया है. के राजू ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में जातीय जनगणना की मांग करेगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण है और कांग्रेस विधायक मजबूती से सदन में रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातीय जनगणना, ओबीसी आरक्षण और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू का प्रदेश कांग्रेस भवन में हुआ जोरदार तरीके  से स्वागत - Ganadesh.com

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, सोनाराम सिंकू, भूषण बाड़ा, श्वेता सिंह, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कौनगाड़ी, निशत आलम और ममता देवी मौजूद रहे.

Report By :- SHWETA SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309