Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हैवानियत की हद ! 12 साल की बच्ची से 4 साल तक किया रेप और मारपीट, ‘दरिंदे’ ने सीने पर ब्लेड से लिख दिया ‘I LOVE YOU’

0 171

CRIME DESK, NATION EXPRESS, जयपुर

सोचिए, 12 साल की छठी में पढ़ने वाली एक मासूम के साथ दुष्कर्म होता है। दुष्कर्म करने वाला आरोपी बच्ची से उम्र में आठ साल बड़ा था। साल 2016 की इस वारदात के दौरान आरोपी ने दुष्कर्म के वीडियो भी बनाए। आरोपी 4 साल तक यानी 2020 तक उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। जब जी चाहता मासूम को नोचने के लिए बुला लेता। हैवानियत की हदें ऐसी लांघी कि ब्लेड से बच्ची की छाती पर आई लव यू तक गोद डाला, जो आज तक लिखा हुआ है। लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाओं से पीड़ित मासूम 16 साल की होते-होते डिप्रेशन में चली गई।

राजस्थान : जयपुर में 12 साल की बच्ची से लगातार होता रहा दुष्कर्म, आरोपी ने  बच्ची की छाती पर गोदा आई लव यू ◇ आरोपी 2016 से पीड़िता का दुष्कर्म कर ...राजस्थान की राजधानी जयपुर से क्राइम की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 12 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने तेरह साल पहले दुष्कर्म किया और फिर उसे चार साल तक ब्लैकमेल करते हुए बार-बार उसका शोषण करता रहा। आरोपी युवक डरा-धमका कर बच्ची का 4 साल तक शोषण करता रहा। मासूम बच्ची के साथ बार-बार इस तरह की दरिंदगी होने के कारण वह डिप्रेशन में चली गई। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर हो गई। उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया। लगातार चार साल तक बच्ची का इलाज चला। मानसिक रूप से अवसाद में जाने के बाद बच्ची की हरकतें सामान्य से अलग होने लगी। उसे मनोचिकित्सकों के पास ले जाया गया। मनोचिकित्सकों ने दवाइयां देकर लंबे समय तक इलाज भी किया लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया। डॉक्टरों को लगा कि बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना हुई होगी जिसकी वजह से वह मानसिक अवसाद में गई हो। उसकी काउंसलिंग कराई गई। रेप ट्रोमा सिंड्रोम की जांच की गई। काउंसलिंग में बच्ची ने 9 साल पहले हुई हैवानियत की जानकारी दी। फिर चार साल तक हुए शोषण के बारे में भी बताया तो इस घटना का खुलासा हुआ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309