Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अमेजन ऑफिस के चालक का मिला शव, लूट के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका

0 327

रातू :- थाना क्षेत्र के दलादिली भोंडा सड़क पर एक अमेजन कार्यालय के ड्राइवर का शव मिला है। शव की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल से युवक का खाली पर्स बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।

Noida double murder case: Teen confesses to killing mother, sister ...

घटनास्थल से बाइक और मोबाइल मिला गायब
मृतक की पहचान 26 साल के जोहन तिर्की के रूप में की गई है। मृतक दिघिया टिकराटोली का निवासी था। वर्तमान में वह अपने ससुराल फगुआटोली में घर बनाकर रह रहा था। परिजन ने बताया कि शनिवार की रात को वह प्लेटिना बाइक से रात 9:30 बजे ऑफिस के लिए निकला था। सुबह किसी ने उन्हें जोहन की सड़क किनारे लाश होने की सूचना दी।

- Advertisement -

उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि घटनास्थल पर मृतक का खाली पर्स मिला। साथ ही मृतक का मोबाइल और बाइक गायब मिला। आशंका जताई जा रही है कि लूट के दौरान जोहन ने अपराधियों को पहचान लिया होगा जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Report :- Sonali Singh,  CRIME DESK , NATION EXPRESS,  Ranchi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309