5 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए DIG…. CBI ने दबोचा ! घर से 5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना, लग्जरी कारें और हथियार बरामद. रिश्वत का “सेवापानी सिस्टम” हुआ बेनकाब.
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, पंजाब
DIG के घर मिला खजाना! CBI ने रंगे हाथों दबोचा, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
- Advertisement -

ट्रैप में फंसे DIG- रिश्वत लेते पकड़ा गया मिडिलमैन
CBI ने जाल बिछाया और सेक्टर-21, चंडीगढ़ में कृष्णु को ₹8 लाख लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ट्रैप के दौरान सीबीआई ने कृष्णु और DIG के बीच कंट्रोल कॉल भी कराई, जिसमें DIG ने पैसे की पुष्टि करते हुए दोनों को अपने दफ्तर बुलाया. इसके तुरंत बाद सीबीआई टीम ने DIG हरचरण भुल्लर को उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया.
CBI की तलाशी में DIG के चंडीगढ़ और रोपड़ स्थित ठिकानों से करीब ₹5 करोड़ नकद, 1.5 किलो सोना, 22 लग्जरी घड़ियां, दो लग्जरी कारों (Mercedes और Audi) की चाबियां, बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज, और 40 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. इतना ही नहीं, उनके पास से एक डबल बैरल गन, पिस्टल, रिवॉल्वर और एयरगन भी मिली हैं. मिडिलमैन कृष्णु के पास से भी ₹21 लाख कैश मिला.
CBI ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया है. एजेंसी ने कहा कि यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख का हिस्सा है. दोनों आरोपियों को 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक DIG हरचरण भुल्लर ने रिश्वत वसूली के लिए अपना “सेवापानी सिस्टम” बना रखा था. हर महीने कारोबारियों और पुलिस अधिकारियों से तय रकम ली जाती थी. सीबीआई अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों की भी जांच कर रही है.
भुल्लर के घर से कैश-गहने बरामदगी के PHOTOS…




Report By :- ANAMAIKA TIWARI, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, पंजाब