Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ड्रग्स मामला Live: एनसीबी कार्यालय पहुंची सारा, दीपिका ने कबूली ड्रग्स चैट, श्रद्धा से जारी है पूछताछ

0 394

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से कई बड़ी हस्तियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों का ड्रग्स मामले में नाम सामने आया है। इसके बाद एनसीबी ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को रकुलप्रीत से पूछताछ की गई। उन्होंने ड्रग्स लेने से मना कर दिया लेकिन रिया के साथ ड्रग्स चैट को स्वीकार कर लिया। अभिनेत्री ने बताया कि ड्रग्स उनके घर पर था लेकिन रिया ने रखवाया था। वहीं दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ हो चुकी है। इसी बीच दीपिका और श्रद्धा से एजेंसी कार्यालय में पूछताछ जारी है। सारा अली खान भी ब्यूरो के कार्यालय पहुंच गई हैं। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर ड्रग केस (फाइल फोटो)

- Advertisement -

दीपिका ने कबूली ड्रग्स चैट की बात
एनसीबी के सामने दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स चैट को कबूल कर लिया है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था। डूब यानी भरी हुई सिगरेट जिसे वो लोग पीते हैं। हालांकि उन्होंने ब्यूरो के बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है।

दीपिका ने नहीं दिए संतोषजनक जवाब
एनसीबी कार्यालय में दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दीपिका ने कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं।

एनसीबी कार्यालय पहुंचीं सारा अली खान
सारा अली खान एनसीबी कार्यालय पहुंच गई हैं। उनसे एनसीबी ड्रग्स मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं दीपिका और श्रद्धा से ब्यूरो की पूछताछ जारी है।

एनसीबी कार्यालय पहुंची श्रद्धा कपूर
दीपिका के बाद श्रद्धा कपूर भी एनसीबी कार्यालय पहुंच गई हैं। उनसे एनसीबी ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगा।

Sara Ali Khan arrives at NCB office for questioning. See pics | IndiaToday

लीगल टीम से सलाह ले रही हैं सारा
सारा अली खान अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं। वे अपनी मां अमृता सिंह के साथ लीगल टीम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाह मशविरा ले रही हैं।

एनसीबी कार्यालय पहुंचीं करिश्मा प्रकाश
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी कार्यालय पहुंच गई हैं। उनसे ब्यूरो ने शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। आज उन्हें दीपिका के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

SSR Death Case Live Updates: Deepika Confesses Drug Chats, Shraddha And Sara  Deny Consuming Drugs | India.com

दीपिका से शुरू हुई पूछताछ 
दीपिका पादुकोण से एनसीबी कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गई है। उनसे एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। उनके फोन को एजेंसी ने अफने पास रखवा लिया है। माना जा रहा है कि दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है।

एनसीबी कार्यालय पहुंची दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एसआईटी कार्यालय पहुंच गई हैं। उन्हें एनसीबी ने ड्रग्स मामले में समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। हाल ही में दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट वायरल हुई थीं। चैट में दीपिका ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं।

Report By :- Muskan Singh, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309