चेहरा और कद काठी देख रांची पुलिस भी हो गई हैरान, खुद को बताता था बच्चा, लेकिन जब खुला राज़ तो निकला नशे का सौदागर
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
बाल्मिकी नगर में ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची रांची पुलिस तस्कर को देख कर हो गई हैरान..
इस इंसान का असली चेहरा सामने आते ही पुलिस हो गई हैरान
कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ रांची पुलिस ने कारवाई करते हुए 20 वर्षीय एक युवक आदित्य उर्फ सिटी उर्फ बौना को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस उस वक्त आश्चर्य-चकित..रहा गई जब कद काठी से बिलकुल बच्चा दिखाई दे रहा था मानो 12 साल का बच्चा है लेकिन जांच में युवक की उम्र 20 साल है और शादी सुदा भी है अपनी जीविका चलाने के लिए ब्राउन शुगर का कारोबार करता था आरोपी कुछ वर्ष पहले ही प्रेम विवाह किया है..
4 फीट 4 इंच का दिखने वाले ये खूबसूरत बच्चा किसी बॉलीवुड के मूवी का हास्य और बाल कलाकार नहीं है, बल्कि ये रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा यह एक नशे का बड़ा माफिया है, आप इसके कद काठी पर मत जाइए, ये छोटे कद का दिखने वाला लड़का की उम्र 20 वर्ष है, युवक को देख कर आप हैरान और परेशान मत हुए क्योंकि जब इसकी करतूत आप सुनेंगे तो दातों तले उंगली दबा लेंगे, छोटी कद का दिखने वाला ये कोई साधारण युवक नहीं है बल्कि नशे का बड़ा माफिया आदित्य उर्फ सिटी उर्फ बौना है, जो सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में आतंक मचाया हुआ था,
- Advertisement -
वाल्मीकि नगर के स्थानीय लोगों ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए को कई बार शिकायत किया इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की और नाटे कद का दिखने वाला यह 20 वर्ष से युवक को जब पुलिस ने पकड़ा तो कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय भी हैरान हो गए क्योंकि वह देखने से छोटा है लेकिन कारनामे इसके बड़े-बड़े हैं पुलिस के शिकंजे में आया यह युवक के कारनामे सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि यह ब्राउन शुगर का बड़ा कारोबारी था वाल्मीकि नगर में नशे का सामान खरीदते हुए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुखदेव नगर थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा उसके बाद जब पुलिस ने उसे देखा तो लगा के कोई बच्चा है लेकिन ज्यादा तहकीक के बाद पता चला कि यह युवक 20 साल का है और और उसने धनबाद के एक युवती से प्रेम विवाह भी कर चूका है और वह जल्दी एक बच्चे का आप भी बनने वाला है पुलिस ने जब आधार कार्ड और वोटर कार्ड देख तो यह कोई बालक नहीं बल्कि 20 साल का छोटे कद का युवक आदित्य उर्फ सिटी उर्फ बौना था !
कोतवाली डीएसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह भले ही कद में छोटा दिखता है लेकिन इसके कारनामा बड़ा और महान है इसके खिलाफ विद्यानगर के लोगों ने काफी शिकायत किया था जिसके बाद हम लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नशे के सामान को खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है और जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI