NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
झारखंड के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान 31 अगस्त 2024 तक एनसीबी के महानिदेशक के पद पर कार्यरत रहेंगे. एनएन प्रधान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्ष 2019 में एनएन प्रधान को एनडीआरएफ का डीजी बनाया गया था. एसएन प्रधान झारखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. स्पेशल ब्रांच में रहने के दौरान एसएन प्रधान ने कई मामलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. एनडीआरएफ में रहने के दौरान एसएन प्रधान के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने बेहतरीन काम किया था. पूरे देश में बाढ के दौरन कई लोगों की जान बचाई गई थी और कई लोगों की मदद की गई थी.
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में पकड़ने के बाद एनएन प्रधान ने कहा था कि एनसीबी के द्वारा हर मामले को गंभीरता से लिया जाता है. किसी पर भी ड्रग्स लेने और रखने का आरोप लगता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है चाहे वह कोई भी हो. वर्ष 2024 तक महानिदेशक बनने के बाद झारखंड के कई अधिकारियों ने एसएन प्रधान से फोन पर बात की. झारखंड में पदास्थापित रहने के दौरान एसएन प्रधान काफी चर्चित रहे थे. कई मामलों का खुलासा करने में एसएन प्रधान की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी. एसएन प्रधान की सूचना पर कई बड़े नक्सली और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली थी.
- Advertisement -
Report By :- ANUJA AWASTHI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI