Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

इश्क भी गजब चीज…लड़की को देखकर लट्टू हुई दूसरी लड़की ! ट्यूशन में पनपा प्यार, दो लड़कियों ने भागकर दिल्ली में की शादी

0 188

CITY DESK, NATON EXPRESS, बेगूसराय (BHAR)

Ajab-Gajab Love Story: बिहार में हैरान कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो लड़कियों का दिल एक दूसरे को देखकर धड़कने लगा. प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने आपस में विवाह कर लिया.अब इस शादी को लेकर दोनों ही परिवारों में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, दोनों ही लड़कियां पति-पत्नी के रूप में साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं और ऐसा नहीं होने पर जान देने की बात कह रहीं हैं. आइये पूरा माजरा जानते हैं.

हाइलाइट्स

- Advertisement -

  • बेगूसराय की दो लड़कियों ने घर से भागकर दिल्ली में रचा ली शादी.
  • बेगूसराय पुलिस और मीडिया से दोनों ने कहा-साथ जियेंगे-साथ मरेंगे.
  • बेगूसराय में दो लड़कियों पर चढ़ा इश्क का खुमार

बिहार के बेगूसराय जिले से एक हैरान कर देने वाला समलैंगिक विवाह का एक मामला सामने आया है. जिसमें दो लड़कियों ने आपस में समलैंगिक विवाह किया है. जिसकी चर्चा हर तरह हो रही है. वहीं जब दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को मिली तो इसका विरोध किया. लेकिन दोनों लड़कियां चुपचाप दिल्ली आ गई जहां दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया.  वहीं इस समलैंगिक विवाह को लेकर दोनों ही परिवार में हंगामा मचा हुआ है. वहीं दोनों ही लड़कियां पति पत्नी के रूप में साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं और ऐसा नहीं होने पर जान देने की बात कह रही हैं.

ट्यूशन पढ़ाने के दौरान दो लड़कियों को हुआ प्यार, घर से भागकर की मंदिर में  शादी, परिजनों को लगी भनक तो मचा बवाल | THENEWSPOST.in

बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गोसाईमठ में रहने वाली प्रज्ञा सुमन और चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर गावं की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी का दावा है कि दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में शादी की है. इस शादी में जहां प्रज्ञा सुमन दूल्हा बनी हैं, वहीं लक्ष्मी कुमारी दुल्हन बनने का दावा कर रही हैं.

दो लड़कियों की कहानी: ट्यूशन से शुरू हुआ प्यार, दिल्ली में रचाई शादी! -  YouTube

शादी कर लेने का किया दावा

वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों घर से भागने के बाद खुद थाना पहुंची और दोनों के आपस में शादी लेने का दावा किया. जिसके बाद चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गई. दो लड़कियों के आपस में शादी की खबर जब लोगों को लगी तो हर तरफ चर्चा शुरु हो गई.

बिहार की दो लड़कियों ने भागकर दिल्ली में रचायी शादी, कहा- 'साथ रहने दो वरना  दे दूंगी जान'

जानकारी के मुताबिक, प्रज्ञा सुमन ट्यूशन पढ़ाने के लिए लक्ष्मी के घर जाती थी. इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और बाद में ये रिश्ता प्रेम में बदल गया. लक्ष्मी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. वहीं प्रियंका बीए तृतीय वर्ष की छात्रा बताई जा रही है. दोनों के घर वालों को जब इस प्रेम कहानी की खबर लगी तो परिवार के लोग दोनों को बातचीत करने से रोकते रहे, पर दोनों ने किसी की भी नहीं सुनी और समय के साथ-साथ ये रिश्ता और गहरा होता गया.

भागकर पहुंची थी दिल्ली

वहीं दोनों घर से भाग कर दिल्ली पहुंच गई और नई दिल्ली के उत्तम नगर के एक मंदिर में शादी रचा ली. घर से भाग जाने के बाद लक्ष्मी के परिवार के लोगों ने प्रज्ञा सुमन पर लक्ष्मी के अपहरण का मामला चेरिया बरियारपुर थाने में दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ी तो दोनों शनिवार को चेरिया बरियारपुर थाना पहुंच गई.

इश्क भी गजब चीज...लड़की को देखकर लट्टू हुई दूसरी लड़की, किया ऐसा 'कांड' कि  घरवाले हो गए हैरान! - News18 हिंदी

एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन

प्रज्ञा सुमन लड़के की भेष भूसा में रहती हैं और उसकी आवाज भी लड़कों की तरह है. लगभग नौ महीने पहले शुरू हुई इस प्रेम कहानी का अंजाम क्या होगा ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन जिस तरह समाज में समलैंगिक विवाह का प्रचलन बढ़ा हैं वो कहीं न कही चिंता का विषय है. इसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है.

Report By :- ANAMIKA CHOUDHRY, CITY DESK, NATON EXPRESS, बेगूसराय (BHAR)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309