Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शादी समारोह में बाराती बनकर पहुंचे कोतवाली DSP प्रकाश सोय…. फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा कुख्यात अपराधी डीसी गुडडू को

0 304

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी राँची में ठीक छह साल पहले गैंगवार में कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या डेली मार्केट के पास टैक्सी स्टैंड में दिनदहाड़े कर दी गई थी।इस हत्याकांड में शामिल फरार एक अपराधी 6 साल बाद राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात राँची पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि सोनू इमरोज हत्याकांड में शामिल दो अपराधी डीसी गुडडू उर्फ मो.इमरान और मो.शमशेर शादी समारोह में कोलकाता से राँची आया है।सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में डेली मार्केट थाना पुलिस और डोरंडा थाना पुलिस ने फिल्मी अंदाज में डोरंडा इलाके में एक मैरिज हॉल में दाखिल हुए।इसी बीच अपराधी वहां से भागने लगा लेकिन पुलिस नाटकीय अंदाज में एक अपराधी डीसी गुड्डू उर्फ इमरान को मैरेज हॉल के बाहर मैदान के पास दबोच लिया, लेकिन इसी बीच दूसरा अपराधी मो शमशेर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

चाईबासा में 150 से ज्यादा बंद समर्थक हुए नजरबंद -

- Advertisement -

हत्याकांड का आरोपी माे. शमशेर भी डीसी गुड्डू उर्फ मो.इमरान के साथ शादी समाराेह में शामिल हाेने के लिए सोमवार की रात मैरेज हाॅल पहुंचा था। सादे लिबास में मैरेज हाॅल पहुंची पुलिस की टीम काे देखते ही शमशेर स्थिति काे भांप गया और चकमा देते हुए वहां से फरार हाे गया। शमशेर काे भागता देख इमरान भी अलर्ट हाे गया था और भागना चाहा। हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस की टीम उसतक पहुंच गई जिसके बाद वह पकड़ा गया। फिलहाल शमशेर की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बारात में न लेकर जाने पर बाराती ने दूल्हे को भेजा 50 लाख का नोटिस! - Uttarakhand Haridwar man sent notice of 50 lakh to groom for not taking him to barat lcl - AajTak

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बंगाल से राँची पहुँचा है।सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद वो फरार होकर कोलकाता चला गया और वहीं रहने लगा था।साेनू इमराेज की हत्या करने के बाद मो.इमरान काेलकाता में शरण ले रखा था और वहीं से रंगदारी वसूल रहा था। इस दाैरान पुलिस कई बार निजाम नगर स्थित इमरान के घर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। अचानक आरोपी इमरान 6 साल बाद डाेरंडा स्थित मैरेज हाॅल में आयाेजित शादी समाराेह में शामिल हाेने पहुंचा था।जिसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस गिरफ्तार कर ली। हालांकि इमरान पुलिस काे चकमा देकर भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हाे पाया।डेली मार्केट थाना कांड संख्या 46/18,दिनांक 04.11.18, धारा-147,148,149,302,भा.द.वि. 25(1-B)a, 26,27,35 आर्म्स एक्ट का NBW अभियुक्त डीसी गुड्डू उर्फ मो. इमरान, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. मो अमीन, निज़ामनागर, छोटा तालाब, थाना हिंदपीढ़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

नवम्बर 2018 में सोनू इमरोज की हत्या डेली मार्केट के पास हुई थी

रांची में दिनदहाड़े गैंगवार, शातिर अपराधी सोनू इमरोज की हत्या -

मेन रोड में टैक्सी स्टैंड के पास चार नवंबर 2018 को गैंगवार में अपराधी सोनू इमरोज की दिनदहाड़े हत्या हुई थी।इस  मामले में करीब 10 युवकों के खिलाफ डेली मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए राँची पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर कई अपराधी को गिरफ्तार किया था।और कई फरार चल रहा है।हत्याकांड में मो. शमशाद उर्फ चेपटा, मो. शमशेर, मो. गुगुन,छोटू, मो. जाबीर, मो. शम्स तबरेज उर्फ चमरा, कारू लुल्हा, डीसी गुड्डू उर्फ मो इमरान और मो. अरशद शामिल था । इनमें से अधिकांश छोटा तालाब नेजाम नगर के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध मृतक सोनू इमरोज के पिता अब्दुल गफ्फार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इस मामले में शमशाद आलम उर्फ चपटा और तबरेज आलम उर्फ चमरा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।हत्या के बाद से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने डीसी गुड्डू उर्फ मो इमरान और मो. शमशेर का लोकेशन निकाला था। पश्चिम बंगाल में छिप कर रह रहा था । हत्या के बाद से ये एक बार भी वे अपने घर नहीं आए। पुलिस परिजनों पर दबाव भी बनाया था।

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309