Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

महाराष्ट्र: कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाए लॉकडाउन प्रतिबंध

0 325

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के कोरोना वायरस के 3,018 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 19,25,066 हो गई है। जिसके मद्देनजर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 31 जनवरी 2021 तक के लिए राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों का विस्तार किया है।

इस संबंध में 29 दिसंबर को एक परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में कहा गया है, ‘राज्य में कोविड-19 वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपातकालीन उपाय अपनाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।’

- Advertisement -

उद्धव ठाकरे ने एक साल में महाराष्ट्र में क्या किया कमाल - BBC News हिंदी

परिपत्र में कहा गया है कि पहले से जिन गतिविधियों को अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी। पिछले कुछ महीनों में सरकार ने कई लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम कर दिया है। पिछले महीने, सरकार ने पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। राज्य के कुछ हिस्सों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल भी फिर से खोल दिए गए हैं।

ब्रिटेन से मुंबई पहुंचे तीन यात्री
सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को ऐसे समय पर बढ़ाया है जब 25 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से तीन यात्री मुंबई पहुंचे हैं। ये तीनों कोरोना वायरस की चपेट में हैं। माना जा रहा है कि ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन से संक्रमित हो सकते हैं। वहीं भारत में अबतक ब्रिटेन वैरिएंट स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है।

दिल्ली में हैं नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले
कोरोना के नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले दिल्ली में मिले हैं। दिल्ली की एनसीडीसी लैब में 14 में से 8 नमूने नए स्ट्रेन के मिले हैं। वहीं बंगलूरू की निमहंस लैब में इसके संक्रमितों की संख्या सात है। कोलकाता और पुणे की लैब में कोरोना के नए रूप के एक-एक मामले मिले हैं। सीसीएमबी हैदराबाद में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।

Report By :- SANYUKTA CHOUDHRY, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, महाराष्ट्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309