Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मुस्लिम युवक असद खान ने ‘आशू’ बनकर बीटेक की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया प्रेमिका ने युवक को नमाज पढ़ने वक्त रंगे हाथ पकड़ा, भोपाल में लव जिहाद का पहला मामला दर्ज

0 315

CRIME DESK, NATION EXPRESS, भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, अशोका गार्डन इलाके में एक मुस्लिम युवक असद ने बीटेक छात्रा को अपना नाम आशू बताया और उससे संबंध बना लिए। छात्रा ने उसे नमाज पढ़ते वक्त पकड़ लिया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। ऐसे में आरोपी युवक पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश (लव जिहाद) के तहत केस दर्ज कर लिया। साथ ही, आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Shiv Sena slams BJP over 'Love Jihad' issue - OrissaPOSTऐसे की गई धोखाधड़ी
जानकारी के मुताबिक, साल 2019 के दौरान बालाघाट निवासी बीटेक छात्रा की मुलाकात अशोका गार्डन निवासी आशू नाम के एक युवक से हुई। आशू ने खुद को हिंदू और पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर बताया। कुछ समय बाद दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा, जिसके बाद आशू 12 दिसंबर 2019 को पीड़िता को अशोका गार्डन स्थित अपने किराए के मकान में ले गया। वहां उसने छात्रा से कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

- Advertisement -

ऐसे हुआ राज का पर्दाफाश
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च 2020 को आशू का जन्मदिन था। ऐसे में वह युवती को घुमाने के लिए रायसेन ले गया और एक होटल में ठहरा। वहां आशू ने एक काम होने का बहाना बनाते हुए कुछ देर में आने की बात कही। युवती को शक हुआ तो वह पीछे-पीछे चली गई, जहां आशू नमाज पढ़ता मिल गया। पीड़िता ने सवाल-जवाब किए तो आरोपी ने अपना नाम असद खान बताया। युवती ने झूठ बोलने की वजह पूछी तो आरोपी उस पर निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा।

Interfaith couples uneasy as 'love jihad' storm rages, gathers force - The  Economic Times

आरोपी ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
पीड़िता के मुताबिक, असद का मजहब पता चलने पर उसने आरोपी से दूरी बना ली, लेकिन असद ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। अक्तूबर 2020 के दौरान आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और शादी का दबाव बनाने लगा। साथ ही, पीड़िता से मारपीट भी की। वहीं, 11 जनवरी 2021 को उसने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। साथ ही, 19 जनवरी को आरोपी ने युवती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं और आपत्तिजनक टिप्पणी की। ऐसे में पीड़िता ने मामले की शिकायत भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य संजय मिश्रा से की और थाने में केस दर्ज करा दिया।

भोपाल से भागते वक्त दबोचा
बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने भोपाल से भागने की कोशिश की। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने असद खान उर्फ आशू की तलाश शुरू कर दी और उसे रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

Report By :- KAJAL SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, भोपाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309