Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

उफ़ ये गर्मी : रांची में भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, गर्मी से लोग बेहाल, 16 अप्रैल से बारिश के आसार

0 242

WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची

ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में कभी पहचाने जाने वाली रांची इस साल अप्रैल में ही झुलसाने लगी. रांची समेत आसपास के जिलों में गर्मी की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. अब अप्रैल में भी लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी कर दिया है.

temperature in up: up me tapman kitna rahega, यूपी में तापमान कितना रहेगा -  Navbharat Times

- Advertisement -

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक रांची और आसपास के इलाके जैसे रामगढ़, पलामू का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 16 अप्रैल से बंगाल से सटे उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भाग में हल्के दर्जे की बारिश के आसार हैं. उन्होंने बताया कि रांची जिले से सटे हुए इलाके जैसे रामगढ़, पलामू में अगले 15 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.

Delhi Weather Forecast News Update: Next five days are important for crores  of people of Delhi and NCR Jagran Special - Delhi Weather Forecast News  Update: दिल्ली-NCR के करोड़ों लोगों के लिए

बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 39.6, जमशेदपुर 42.0, डाल्टनगंज 44.8, बोकारो 41.1, चाईबासा 41.8, देवघर 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 23.1, जमशेदपुर में 25.2, डाल्टनगंज में 24.5, बोकारो में 25.1, चाईबासा में 25.8 और देवघर में 25.8 रिकॉर्ड किया गया है.

Will ice creams win, or frozen desserts? - Rediff.com Business

फिलहाल, राजधानी रांची में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से राहत भरी खबर ये है कि अगले कुछ दिनों में लोगों को राहत मिल सकती है. बता दें कि 16 अप्रैल से झारखंड के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, 17 और 18 अप्रैल को राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.

आखिर गर्मी के सितम से कब मिलेगी राहत? -  heat-wave-grips-north-to-south-india | Economic Times Hindi

लगातार हो रहा मौसम में बदलाव

ऐसा पहली बार हुआ है जब राजधानी में इतनी गर्मी पड़ने के बाद भी बारिश की एक बूंद न बरसी हो। चिलचिलाती धूप में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान गढ़वा में 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Delhi Weather News Update: Rad the latest forecast of the Meteorological  Department regarding the heat After the farewell of cold common man issues  - Delhi Heat Weather News: ठंड की हो गई

येलो अलर्ट जारी

बता दें कि झारखंड में पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने के कारण तपिश बढ़ी हुई है। राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में आज हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है। इन हिस्सों में हीट वेव को ले मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज भी राजधानी समेत आसपास के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा।

मौसम का और चढ़ा पारा, चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शरबत पी रहे हैं  मुंबईकर - mumbai is too hot in the month of february | Navbharat Times

चार दिनों तक राजधानी का ये रहेगा तापमान

  • 13 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • 14 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • 15 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • 16 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सि

Report By :- ALISHA SINGH, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309