CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची
एसएसपी राकेश रंजन की निगरानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
रांची पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है. शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद तो की ही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रविवार को राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर रांची पुलिस और केंद्रीय बलों ने एक साथ फ्लैग मार्च किया.
- Advertisement -
अल्बर्ट एक्का से शुरू हुआ फ्लैग मार्च
राजधानी में नवरात्र को लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह से सजग है. एक तरफ जहां रांची के सीनियर एसपी खुद रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं, वराजधानी रांची में दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इसी कड़ी में रविवार को रांची पुलिस ने शहर के मेन रोड समेत कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की अगुवाई रांची के एस एसपी राकेश रंजन ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस के जवानों ने मेन रोड, करबला चौक,हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, लालपुर, हिंदपीढ़ी, सुजाता चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, कोकर और अन्य संवेदनशील वाले इलाकों में मार्च किया।
रांची के एसएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंडालों और बाजारों में पहुंचते हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अफवाह को रोका जा सके। फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भरोसा दिलाना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से भी अपील की कि पूजा के समय वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई है और ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान आम लोग भी सड़क किनारे खड़े होकर पुलिस की तैयारियों को देखते रहे। पुलिस प्रशासन की इस पहल का रांची के लोगों स्वागत कदम बताया ।साथ कहा कि इस तरह की तैयारी से लोगों में सुरक्षा की भावना और बढ़ती है।
निर्भीक होकर दुर्गा पूजा मनाने की अपील
रांची पुलिस के अनुसार फ्लैग मार्च के जरिए आम लोगों के बीच का दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व अगर शहर की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. फ्लैग मार्च से पूर्व रांची के सिटी एसपी, एसडीओ और सिटी डीएसपी के द्वारा सुरक्षा में तैनात जवानों को ब्रीफ भी किया गया.
इस संबंध में रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और आमलोगों के मन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया था.
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची