रांची में बड़ा दर्दनाक हादसा ! नगड़ी में टोल प्लाजा का लाइट टावर ऑटो पर गिरा, दो महिलाओं की मौत, पांच गंभीर, चारो तरफ मची चीख-पुकार
CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची
झारखंड के रांची स्थित हाईवे के टोल प्लाजा पर हाई मास्ट लाइट का टावर गिर गया। इस हादसे में आने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है. रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा का लाइट टावर एक ऑटो पर जा गिरा. इस हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि हादसे में ऑटो में बैठे पांच यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घायलों को स्थनीय लोगो की सहायता से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि पांच घायल हैं.
- Advertisement -
ऑटो में आठ यात्री सवार थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेड़ो टोल प्लाजा के पास से एक ऑटो गुजर रहा था. ऑटो में आठ के करीब यात्री बैठे हुए. इसी दौरान टोल प्लाजा के पास स्थित लाइट टावर अचानक ऑटो पर जा गिरा. इस हादसे में आठों यात्री ऑटो में ही दब गए. हादसे को देख स्थानीय और टोल कर्मी भागे भागे मौके पर पहुचे और ऑटो में दबे यात्रियों को निकालने की कोशिश करने लगे. इसी बीच नगड़ी पुलिस भी मौके पर पहुची. लेकिन इस दौरान ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो चुकी थी. वहीं पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
लाइट टावर का अगला हिस्सा गिरा, इसलिए हुआ ज्यादा नुकसान
टोल प्लाजा के पास स्थित लाइट टावर का अगला भाग जिसमें काफी सारे लाइट्स लगे रहते हैं, वही भाग ऑटो पर गिरा था. इस वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जो यात्री घायल हैं उनकी स्थिति भी ठीक नहीं है. स्थानीय लोग और पुलिस की टीम सही समय पर मौके पर पहुंच गई, नहीं तो हताहतों की संख्या और ज्यादा होती. जिन दो महिलाओं की जिन दो महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.
रांची जिला प्रशासन के द्वारा लाइट टावर कैसे गिरा इसकी जांच भी की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
मलबे के नीचे दबे यात्री
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मलबे के नीचे दबे यात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर नगड़ी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों मृतक महिलाएं और सभी घायल आस-पास के इलाके के बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
आशंका है कि हाईवे निर्माण के क्रम में की गई खुदाई की वजह से हाईमास्ट लाइट टावर का बेस कमजोर होने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा का प्रबंधन देखने वाली कंपनी की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है।
Report By:- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI